शिवपुरी। जिले की सभी जेल में बंद शिवपुरी बंदियों की भाई दूज पर 16 मार्च रविवार को अपनी बहनों से मुलाकात करवाई जाएगी, ताकि वह अपनी बहनों से तिलक लगवा सकें। जेल प्रबंधन ने मुलाकात को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं कि शिवपुरी सर्किल जेल सहित सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा में मुलाकात के लिए कैदियों की बहिनों के नाम सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लिखे जाएंगे और उन्ही बहनों की दिन में 3:00 बजे तक मुलाकात कराई जाएगी।
इसके पश्चात किसी भी प्रकार की मुलाकात के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बहनों को मुलाकात के लिए अपना पहचान पत्र लेकर आना होगा। इसके अलावा जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश जारी किए गए हैं,जेल में बंद अपने भाईयो को तिलक करने वाली बहनो को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड लाना आनिवार्य है।
मुलाकात के लिए आने वाली बहनें अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, रुपये, पर्स, मादक पदार्थ आदि साथ लेकर न आएं। मुलाकात के दौरान केवल 250 ग्राम मिठाई, गजक, सोनपपड़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। बाहर के बने हुए भोजन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
टीका करने के लिए हल्दी, कुमकुम, अक्षत, चावल जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। जेल प्रबंधन का कहना है कि बंदी को नगद रुपये न दें और मुलाकात के लिए आने वाली बहनें बाहर एकत्रित हो जायें, उसके उपरांत ही मुलाकात करें। बंदियों को बार-बार मुलाकात स्थल पर नहीं बुलाया जाएगा।