शिवपुरी। कोलारस के रामपुर इलाके में कुछ दबंगों ने शासकीय नलकूप पर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जनसुनवाई में नलकूप को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों ने बताया था कि दबंगों द्वारा शासकीय नलकूप का उपयोग कृषि भूमि एवं अन्य कार्य के लिए किया जा रहा है। इसके बाद अफसर हरकत में आए और नलकूप को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही दोनों कब्जा करने वालों को जेल पहुंचा दिया गया है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर कोलारस एसडीएम ने राजस्व एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का संयुक्त दल जांच के लिए भेजा था। साथ ही एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने खुद भी गांव का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद नलकूप को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही नलकूप पर कब्जा करने वाले करण कुशवाह और गोपाल कुशवाह को जेल भेज दिया गया है।
शासकीय संपत्ति और जल स्त्रोतों पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी को कड़ी चेतावनी दी है कि सरकारी संपत्ति जैसे आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन, अस्पताल और सरकारी जल स्त्रोतों पर किसी का भी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।