SHIVPURI NEWS - पुलिस फिटनेस शिविर: ध्यान की दम पर रहेंगे फिट, करेंगे क्राईम को कंट्रोल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को स्वस्थ बनाने एवं उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर ध्यान शिविर का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं हार्टफुलनेस केन्द्र शिवपुरी की प्रभारी सुश्री जया शर्मा के सहयोग से पुलिस लाइन शिवपुरी के लर्निंग सेंटर कम्युनिटी हॉल मे तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज दिनांक 18.03.2025 को शुभारंभ किया गया है।

इस सत्र में तनाव मुक्ति एवं ध्यान का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया गया, पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव को ध्यान के माध्यम से दूर करना संभव है । ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना है ।
ध्यान शिविर में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले,  हार्टफुलनेस केन्द्र शिवपुरी की संचालक सुश्री जया शर्मा, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, सूबेदार भानु प्रताप एवं पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।