शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक बेटा अपने परिवार,गाँव,रिश्तेदारों के साथ शिकायत लेकर पहुंचा,जहां बेटे ने बताया कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई हैं और करैरा पुलिस ने उसपर आत्महत्या की धारा में मामला दर्ज किया है,जबकि मेरे पिता का विवाद पानी को लेकर हुआ था। और इससे पहले भी 6 महीने पूर्व भी पानी को लेकर भी विवाद हुआ था,लेकिन इस बार उन लोगों ने मेरे पिता जी की हत्या कर खेत में फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार गंगाराम पाल पुत्र स्व.पातीराम पाल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा ने बताया कि 1 मार्च 2025 की सुबह कुआ से फसल में पानी देने को लेकर मेरे पिता पातीराम और नवल पाल पुत्र अतर सिंह,रामसेवक पाल,अरुण पाल निवासी ग्राम टीला से पानी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने मिलकर मेरे पिता जी की हत्या कर दी। वही मेरी मां के साथ भी मारपीट कर दी।
वहीं जब हम थाने पहुंचे तो करैरा पुलिस ने धारा 108 व 3 5 की कायमी कर दी। जो आत्महत्या करने की धारा है,लेकिन मेरे पिताजी ने आत्महत्या नहीं की हैं पुलिस ने बिना बताये ही आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के अपराध की कायमी की गई हैं। जबकि उक्त तीनों आरोपियों ने मेरे पिताजी के साथ बेहरमी से मारपीट की एवं नाक व गला दबाकर उनकी हत्या कर दी है और मेरा पिता के शब को नवल सिंह खेत में डाल दिया गया।
अब उक्त तीनों आरोपीगण अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और मुझे व मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं कि अभी तो हमने सिर्फ तेरे पिता की हत्या की है अगर हमारी कहीं भी शिकायत की तो तेरी व तेरे परिवार की हत्या कर देंगे। मैं व मेरा परिवार उक्त आरोपियों से काफी भयभीत हैं उनके भय से हम खेतों पर नहीं जा रहे हैं तथा वह खेतों पर जाने भी नहीं दे रहे हैं। तीनों आरोपियों द्वारा मेरे पिताजी के साथ मारपीट करने के बाद नाक व गला दबाकर उनकी हत्या कर दी एवं हमें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं उस पर आरोपियों के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किये जाने व हमारी सुरक्षा कराये जाने की कृपा की जाये।