SHIVPURI NEWS - किसानों की फसलों का तत्काल होगा सहकारी बैंक से भुगतान, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। किसान अपनी फसलो की भुगतान में देरी होने के कारण सरकारी खरीद केन्द्रो से दूरी बना ली है,पिछले सालों से लगातार किसानों के पंजीयन की संख्या में गिरावट होती जा रही है। इस कारण ने किसानों से वादा किया है कि अब किसानों का भुगतान लटकाया नहीं जाएगा और तत्काल भुगतान किया जाऐगा।

शिवपुरी जिले में 36 केन्द्र बनाये गए हैं
रबी विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए अभी किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। किसानों को पंजीयन  के लिए सहकारी संस्थाओं के 36 केन्द्र बनाये गये है। जहां किसान भाई 31 मार्च तक अपना पंजीयन कर सकते हैं।

भुगतान की यह रहेगी प्रक्रिया
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने वाले समस्त किसानों का जिनका बचत खाता एवं आधार लिंक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी की शाखाओं में है, उन किसानों के गेहूं फसल उपार्जन की राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के खाते में आने पर शाखाओं द्वारा तुरंत भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।

किसान अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं
किसान अपनी सुविधानुसार संस्थाओं के पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन संस्थाओं पर निःशुल्क किया जा रहा है। किसान पंजीयन के संबंध में भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्र लेकर पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं।