SHIVPURI NEWS - शिक्षक राजनीति, क्रमोन्नत वेतनमान वर्षो से लंबित है, डीईओ को आंदोलन की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मप्र शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंप शिक्षक हित से जुड़ी मांगों के निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़, सचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को पुनः अवगत कराया कि नियमित शिक्षकों के 24 वर्षीय क्रमोन्नत वेतनमान का मामला कई वर्षों से लंबित है।

बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही, सात दिवस के भीतर आदेश जारी किए गए जाएं। संघ के नीरज सरैया ने बताया कि इसी तरह अध्यापक संवर्ग के 12 वर्षीय व 24 वर्षीय क्रमोन्नति आदेश करीब 4 माह पूर्व जारी होने के बावजूद वेतन निर्धारित एवं एरियर का भुगतान संकुल प्राचार्यों एवं डीडीओ द्वारा जारी नहीं किया जा रहा, बावजूद इसके इन लापरवाहों पर जिला शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि नियमित शिक्षकों के 30 वर्षीय क्रमोन्नत आदेश जारी होने के 2 माह बाद भी बढ़ा हुआ वेतनमान एवं एरियर का भुगतान नहीं किया गया है और इसके एवज में शिक्षकों को संबंधितों द्वारा अकारण परेशान किया जा रहा है। यदि 10 अप्रैल तक भुगतान नहीं हुआ तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर विपिन पचौरी, भरत धाकड़, बलवीर तोमर, अनिल निगम, भूपेन्द्र शर्मा, संजय जैन, राजेश सेन, नीरज बंसल, अनूप सिंह परिहार, रोहित मेहते, कृष्णराम बंसल, गिर्राज कुशवाह, इंदु पाराशर, प्रज्ञा मौर्य आदि शामिल रहे।