शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक मां-बेटा अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत लेकर पहुंचे,जहां उन्होंने बताया कि कोलारस क्षेत्र का एक नेता जो कि अवैध रूप से हमारे पड़ोसी के घर में शराब बिचवाता हैं। जिसके कारण हमारा पूरा परिवार बहुत ही परेशान हैं,क्योंकि शराब पीकर लोग गालियां देते हैं। तथा हमें डर सताता हैं कि परिवार के सदस्यों के साथ कोई होनी अनहोनी ना हो जाये। इसको लेकर हमसे सीहोर थाने पर शिकायती आवेदन दिया,लेकिन वहां से ना तो उन लोगों पर कोई कार्यवाही की गई और ना ही एफआईआर दर्ज करवाई गई। बल्कि पुलिस द्वारा हमारे घर में घुसकर गुंडार्गिदी की गई और महिलाओं के साथ छीना-झपटी की गई।
जानकारी के अनुसार कपूरी बाई कुशवाह पत्नी फूल सिंह कुशवाह निवासी ग्राम कांकर थाना सीहोर जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरे गांव व मेरे घर के पास में रहने वाले भगवान सिंह जाटव के घर में एक वाहन क्रमांक एमपी. 04 सी.यु. 6231 द्वारा बिल्लू, लाला सोलकी एवं कल्ला सिकरवार अवैध शराब की पेटी रखने के लिये आये एवं भगवान के घर में रखकर अवैध शराब काफी दिनो से बेची जा रही थी एवं मेरे घर के बाहर आयें दिल गाली गलोच व लडाई झगडा होता रहता था इस कारण मेरे मेरे पुत्र खेम सिंह कुशवाह व देवर विजय सिंह कुशवाह द्वारा अवैध शराब बेचने से मना किया गया।
पुलिस कर्मियों ने धमकी दी कि अब शिकायत की तो,तुम्हें नहीं छोड़ेंगे
तो उक्त लोगों के द्वारा धमकी दी गई कि हमें सीहोर थाने की पुलिस अवैध शराब बेचने से मना नहीं कर रही है तू कौन होता है हमें रोकने वाला तो उक्त लोग यहां से चले गये और 03 मार्च 2025 को शाम को करीब 5 से 6 बजे के लगभग सीहोर थाना के तीन पुलिसकर्मी ए.एस.आई दयानन्द माझी, सिपाई सतेन्द्र रावत, सिपाई विनोद जाटव एवं कल्ला सिकरवार, होती सिंह यादव गोलू यादव एवं दो अन्य लोग मेरे घर पर आये और दरवाजा खोलने के लिये बोले हमने घर के अंदर से ही कहा कि अभी घर में कोई व्यक्ति नहीं है हम सब महिलाएं है जब हमारे घर के मर्द आ जाएंगे तो उनसे बात कर लेना फिर हमने घर का दरवाजा नही खोला तब पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों ने लात मारकर दरवाजा खोल कर अंदर घुस आए और मां-बहन की गालियां देने लगे।
पुलिस ने घर में घुसकर की महिलाओं के साथ मारपीट
फिर दयानंद माझीं ने मुझे डंडा मारा जो मुझे दायें पैर में लगा जिससे मुझे मुंदी चोट आई है फिर मुझे व मेरी सास व बहु के साथ छीना झपटी व धक्का मुक्की कर दी और धमकी दी तेरे लडके ने शराब बेचने से कुछ दिन पहले हमारे लोगों को मना किया था उसे समझा देना आज के बाद हमारे लोगों को रोकने की हिम्मत न करे अन्य लोगों जो पुलिस के साथ में आये थे उन्होंने घर के सामान की तोड फोड कर दी।
चुपके से बनाई बहू ने वीडियो
जिसकी वीडियो मेरी बहू द्वारा अपने मोबाइल में चुपके से बनाई गई जो आवश्यकता पड़ने पर पेश की जाएगी फिर दयानंद मांझी एवं अन्य लोग हग राब को धमकी देने लगे कि यदि अब तुम्हारे बेटे ने हमें यहां शराब बेचने से मना किया या हमारे शराब बेचने की शिकायत या हमारे यहां आने की सूचना तुमने किसी को दी और कहीं शिकायत दर्ज करवाई तो तुम्हारे घर में अवैध शराब व गाजा रखकर तुम्हारे पूरे परिवारजन का झूठ प्रकरण में फसवा दर्ग व जान से मरवा देगें।
इस घटना की शिकायत हमने सीहोर थाने पर की,उसी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने हमारी मारपीट व धमकी दी थी,जिस कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई। हम लोग डर एवं भय के कारण थाने पर नहीं जा पा रहे है।