शिवपुरी। शिवपुरी में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त दीवान अब्दुल हक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात करीब एक बजे उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
देहात थाना क्षेत्र के पीएचक्यू लाइन निवासी अब्दुल हक पुलिस विभाग में दीवान पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लगभग 10 साल पहले उन्होंने सेवानिवृत्ति ली थी। 60 वर्षीय अब्दुल हक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि दर्द के कारण उन्होंने ये कदम उठाया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमॉर्टम कराया।