शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आज एक पिता शिकायत लेकर पहुंचा,कि मेरी बेटी की शादी अगले महीने में ही हैं,तथा शादी के लिए मैंने 1-1 रुपया जोड़कर बैंक में जमा करवाया था,लेकिन जब मैं बैंक गया तो बैंक वालों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। मुझसे कहा गया कि अभी बैंक में पैसा नहीं हैं। मैंने उनसे निवेदन किया कि मेरी बेटी की शादी नजदीक आ गई हैं,लेकिन उन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा।
हरगोविंद विश्वकर्मा ग्राम चिन्नोदी तहसील पिछोर ने बताया कि मैंने थोड़ी-थोड़ी बचत कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पिछोर में रुपये जमा कर दिया था वह जुड़कर 1 लाख तीस हजार हो गया अब बैंक वाले मेरे रुपये नहीं दे रहे हैं जबकि मेरी लड़की की शादी 29 अप्रैल 2025 को हैं और मुझे चेत की नवदुर्गाओं में फलदान करना हैं मेरे पास और रुपये नहीं हैं मैं बहुत गरीब हूं मुझे कोई पैसा देने वाला नहीं हैं इसलिए महोदय निवेदन हैं कि मेरे पैसे दिलाये जाने की की क1पा करें जिससे मैं अपनी बच्ची के हाथ पीले कर सकूं।