SHIVPURI NEWS - शिवपुरी की विजयपुरम कॉलोनी में बच्चा चोरी करने का प्रयास

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के विजयपुरम कॉलोनी में एक नशेड़ी ने बच्चा चोरी का प्रयास किया। शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना में आरोपी ने 6 साल के बच्चे को पकड़ लिया।

बच्चे ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बच्चे ने बताया कि आरोपी उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस पर भीड़ ने युवक को पकड़कर पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।