शिवपुरी। शिवपुरी जिला सोशल पर बदनाम है, शिवपुरी जिले पर कई खबरें धड़ीचा प्रथा से संबंधित पोस्ट है। इन खबरो को पढकर कई जिले के लोग शिवपुरी आ जाते है। धड़ीचा प्रथा में रेंट पर बीबी या एग्रीमेंट पर बीबी मिलने वाली बात आती है। अब सोशल पर एक रील वायरल हुई है,यह वायरल रील पिछले 24 घंटो में चर्चा का विषय बनी हुई है। रील का सब्जेक्ट था कि शिवपुरी के बदरवास में लड़कियां खरीदी और बेची जाती है।
इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हुई थी इस रील मे एक महिला बोल रही है कि घमंड तो मौ को एक ही बात को है, लड़की खरीदती और बेचती हूं, वो भी बदरवास से। है कोई हमारी टक्कर में तो खरीदकर बताए और कमेंट करें। इस रील का खबरो में प्रकाशन हो गया। बदरवास का जनमानस क्रोध में आने लगा तो कोलारस अनुविभाग की पुलिस सक्रिय हुई।
रील की पडताल हुई तो रचना दोहरे का नाम आया
इस रील की जब पुलिस ने पड़ताल की तो बदरवास का कोई लेना देना अभी फिलहाल नजर नहीं आया है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि रील बनाने वाली युवती अशोकनगर जिले के नई सराय थाना क्षेत्र के ग्राम छोलाई बबूरिया की रहने वाली है। युवती का नाम रचना दोहरे बताया जा रहा है। यह बदरवास क्षेत्र की रहने वाली है और अशोकनगर जिले में इसकी ससुराल है। रील सामने आने के बाद बदरवास टीआई विकास यादव ने जब रील बनाने वाली युवती से बात की तो उसने बताया कि मेरा ऐसा कोई काम नहीं है, मुझे रील बनाने की आदत है और अपनी पोस्ट पर लाइक व कमेंट से लेकर प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसा बोल दिया।
वहीं रील सामने आने के बाद बदरवास से लेकर शिवपुरी जिले के लोग इस युवती पर कार्रवाई की मांग कर रहे है, क्योंकि युवती ने बिना कोई आधार के ही शिवपुरी जिले के बदरवास का नाम युवतियों की खरीद-फरोत से जोड़कर बदनाम कर दिया है। रील के विवाद में रचना दोहरे ने एक रील बनाकर वायरल की है इस रील में रचना दोहरे माफी मांग रही है।
पहले ही आ चुकी है इस तरह की वीडियो
पहले भी शिवपुरी जिले का नाम मानव तस्करी से जोड़ते हुए कुछ रील व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला ने पिछोर थाने के आगे रील बनाने के लिए अभद्र गाने पर डांस किया था। इन सभी मामलों में अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, इसलिए ऐसे घटनाक्रम एक के बाद एक सामने आ रहे है।
यह बोले जिम्मेदार
हमने पूरे बदरवास में पड़ताल करा ली है। जो रील में बोला गया है, ऐसा कुछ भी नहीं है। रील बनाने वाली युवती भी अशोकनगर जिले की है। हम उससे पूछताछ कर आगे जो भी विधि अनुसार कार्रवाई होगी, वह करेंगे। विजय यादव, एसडीओपी, कोलारस।