SHIVPURI NEWS - प्रॉपर्टी ब्रोकर को जमीन कारोबारी सांखला ने दी गोली मारने की धमकी, शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में रहने वाले एक वृद्ध प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत की है,इस शिकायत में कहा कि उन पर एक प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का जबरन दबाव डाला जा रहा है,और उनको फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में जमीन के कारोबारी का कहना है कि अक्सर हमारी इनसे फोन पर बातचीत होती है और इस प्रकार के शब्दों का हमने कोई प्रयोग नहीं किया है।

शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी का काम करने वाले 69 वर्षीय राजकुमार जैन ने बताया कि 24 मार्च को दोपहर के समय उनके मोबाइल पर फोन आया और कॉल करने वाले ने अपना नाम विपिन उर्फ सिंकी सांखला बताया और कहा कि 18 साल पुराने मामले को याद कर लो और अपनी जान की सलामती चाहते हो तो मेरे नाम की प्लॉट की रजिस्ट्री करा दो।

4 दिन के अंदर मेरे नाम कर दो नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर दिया जायेगा तथा बोला की यह बात समझ गये कि नहीं तो ऊपर जाने तैयार हो जाओ मेरे रिवाल्वर की गोली तुम्हे समझा देगी। इस कॉल के बाद मे और मेरा परिवार भयभीत है। बातचीत के अनुसार सिंकी सांखला अनावश्यक रूप में मेरे ऊपर दबाव डाल रहा है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

यह कहना है सिंकी सांखला का
यह प्रॉपर्टी ब्रोकर है इस कारण हमारी इनसे फोन पर अक्सर बातचीत होती रहती है हमारा हिसाब भी होना है लेन देन भी है। मेरे द्वारा इस प्रकार के किसी भी शब्दों का प्रयोग नहीं किया है।