शिवपुरी। शिवपुरी शहर के भारतीय विद्यालय रोड पर एक स्थित रोड पर आज सुबह एक होटल में एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला है। यह मामला आज सुर्खियों में है लोग अपने अपने हिसाब से इस ड्रामे की अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे है। बताया जा रहा है कि शहर के एक प्रसिद्ध व्यापारी की बेटी को उसके एक फ्रेंड के साथ बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया था।
मामला आज सुबह 11 बजे का बताया जा रह है। भारतीय विद्यालय रोड का एक बदनाम होटल में आज नाबालिग अपने फ्रेंड के साथ पहुंची थी। इसकी सूचना नाबालिग के बॉयफ्रेंड को लग गई और वह अपने दोस्तो के साथ होटल के दरवाजे पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग के बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल से फोन लगाकर उसकी लोकेशन पूछी लेकिन नाबालिग ने अपनी लोकेशन गलत बताई तो बॉयफ्रेंड का पारा सातवें आसमान पर चढ गया और वह होटल के बहार खडा होकर उससे गालिया बक रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवक कह जोर जोर से कह रहा था कि तु किस होटल में है और किसके साथ है मेरे को जानकारी है तू बाहर निकल नहीं तो तेरे घर वालो का फोन करता हूं मैं यही बहार खडा है। नाबालिग थोडी देर बाद होटल से अपने मित्र के साथ बहार निकली तो लगभग 20 मिनिट तक बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड के मित्र के साथ बहस होती रही। इस बहस को ज्यादा होते देख होटल संचालक ने उनको वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है कि युवक शिवपुरी के किसी प्रशासनिक अधिकारी को बेटा था।