SHIVPURI NEWS -पूजा ज्वैलर्स में जैक लगाकर चोरी, तिजोरी नही तोड पाये, कैमरो में कैद

Bhopal Samachar

बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां कस्बे में बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर दी। बताया जा रहा है कि चोर एक कार से आए थे,पुलिस की पड़ताल में चोर एक कैमरे में कैद हुए है चोरो की संख्या 4 बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई। ज्वैलर्स विक्रेता के अनुसार उसके यहां लाखों रुपए की चोरी हुई है।
 
जानकारी के अनुसार बामौरकला में बाजार गली में स्थित पूजा ज्वैलर्स पर दो दिन शुक्रवार-शनिवार की रात चोरो ने धावा बोल दिया,दुकान के संचालक वासुदेव सोनी ने बताया कि दुकान के बाहर के ताले और सेंट्रल लॉक लगा था,लेकिन चोरों ने शटर को इस प्रकार से तोड़ा कि उसके दोनों कुंदे निकल गए। चोरों ने दुकान से चांदी की अंगूठी 15, पायल पुरानी दो जोड़ी, डीमी चैन दो, 2 चांदी सिक्का, 2 छोटे सिक्का चांदी , 2 पेते कांटे चांदी, 1 पता छाले चांदी के और 8 हजार रुपए चोरी कर लिया,यह सभी समान दुकान के शोकेस में रखा हुआ था।  दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का प्रयास चोरो ने किया लेकिन वह सफल नही हो सके। दुकान से लगभग 50 हजार का चांदी का सामान चोर भरकर ले गए।

पडोसी के कैमरो में कैद चोर
मौके पर पहुंची बामौरकला पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पूजा ज्वैलर्स के पास लगे कैमरो में चोर कैद हुए है। चौर एक कार से चोरी करने आए थे और चार चोर कैमरे में कैद हुए है।