SHIVPURI NEWS - पोहरी-बैराड रोड पर बाइक एक्सीडेंट में जितेंद्र ओझा की मौत

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी के पोहरी-बैराड़ मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी मौसी गंभीर घायल हो गईं। हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे पचीपुरा के पास हुआ।

राधावल्लभ ओझा अपने भांजे जितेंद्र ओझा के साथ बैराड़ से पोहरी लौट रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक पर उनकी बहन और एक अन्य भांजा जितेंद्र सवार थे। पचीपुरा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक (MP 33 MM 4741) ने जितेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतनबाड़ा निवासी 29 वर्षीय जितेंद्र ओझा की मौके पर ही मौत हो गई।

अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलते ही बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।