शिवपुरी। भारत सरकार ने बीते 7 मार्च को माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व के रूप में गजट नोटिफिकेशन कर दिया है। आज 10 मार्च है और शिवपुरी के जंगलों में राज करने के लिए पन्ना से शेरनी आ रही है। अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मार्च को आकर शिवपुरी को टाइगर रिजर्व की सौगात देंगे,और साथ होंगे क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पन्ना की शेरनी को शिवपुरी के जंगलों में रिलीज किया जाऐगा।
दोपहर बाद शिवपुरी आएगी पन्ना की रानी
जानकारी के मुताबिक पन्ना में मादा टाइगर को पकड़कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है। यह मादा टाइगर सोमवार सुबह 5 बजे पन्ना से शिवपुरी के लिए रवाना होगी और दोपहर करीब बजे शिवपुरी स्थित माधव टाइगर रिजर्व पहुंच जाएगी। यहां पर मुख्यमंत्री डॉ यादव करीब 4.30 बजे पार्क के अंदर सेलिंग क्लब से करीब दो किमी अंदर 16 नंबर वाच टावर से इस मादा टाइगर को जंगल में छोड़ेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ रहेंगे।
शिवपुरी के जंगलो में पूर्ण वयस्क टाईगर 4 और 2 शावक
बीते 2 वर्ष पूर्व माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो मादा व एक नर बाघ को छोड़ा गया था। मादा बाघ ने दो शावकों को जन्म दिया है। इससे पार्क के अंदर बाघो की संख्या अब तीन से बढ़कर 5 हो गई है। सोमवार को एक मादा टाइगर आने के बाद इसकी संख्या 6 हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो एक से लेकर दो माह बाद फिर एक नर बाघ को इसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इसके बाद प्राकृतिक ब्रीडिंग से बाघों की संख्या में आगे चलकर वृद्धि होगी। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के पास होने से पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से यह आदर्श होगा।
69 साल का सफर तय किया पार्क ने
जानकारी के मुताबिक माधव नेशनल पार्क शिवपुरी साल 1956 में स्थापित हुआ था। 69 साल पहले नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल गया है। प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व का सीएम डॉ मोहन यादव 10 मार्च आज सोमवार को विधिवत लोकार्पण करने आ रहे हैं। फ्ना से मादा टाइगर शिवपुरी लाई जा रही है जिसे सीएम टाइगर रिजर्व में छोड़ेंगे। सीएम डॉ यादव माधव टाइगर रिजर्व का लोगो का भी लोकार्पण करेंगे। वहीं 13.32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार 13.50 किमी की दीवार का भी लोकार्पण भी किया जाएगा।
सीएम डॉ यादव दोपहर 3:40 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मार्च की दोपहर 2:45 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.40 बजे जिला शिवपुरी पहुंचेंगे। हवाई पट्टी से माधव टाइगर रिजर्व स्थित सेलिंग क्लब पहुंचेंगे। सेलिंग क्लब से टाइगर को रिलीज करेंगे। टाइगर रिजर्व लोगो व बाउंड्री वॉल का लोकार्पण कर वापस हवाई पट्टी पहुंचेंगे। शिवपुरी से हेलिकॉप्टर के जरिए वापस रवाना होंगे।
श्योपुर में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता और शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बाघ होने से पर्यटकों को दो बड़े वन्य जीव देखने का अवसर प्राप्त होगा। बता दें कि पर्यटकों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के साथ ही बड़ी संख्या में तेंदुआ, भेड़िया, सियार, साही, अजगर, चिंकारा आदि वन्य प्राणी भी देखने को मिलेंगे।
जब मात्र 50 रु. में 73 टाइगर का शिकार हुआ
माधव नेशनल पार्क पहले शिकारगाह था, जहां 1956 से 1970 तक 73 टाइगर का शिकार हुआ। उस समय 50-50 रुपये में इन टाइगर्स का शिकार कराया गया था। 1990 में टाइगर सफारी शुरू हुई, लेकिन अनदेखी के कारण बंद कर दी गई और टाइगर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। 1996 में आखिरी बार पार्क में टाइगर देखा गया।