SHIVPURI NEWS - भेड़ फार्म पर तैयार होगी विदेशी नस्ल की भेड़ , बजट में अनुदान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार के 2025-2026 के बजट में शिवपुरी  के भेड़ फार्म के लिए अनुदान राशि स्वीकृत होने के बाद भेड फार्म पुनः:जिंदा हो जाऐगा। अब भेड़ फार्म के उन्नयन की प्लानिंग है। जिसमें विदेशी भेड़ से नई नस्ल तैयार की जाऐगा। जिससे मिलने वाला उन उच्च गुणवत्ता युक्त होगा।

इससे पूर्व शिवपुरी शहर से 25 किलोमीटर दूर पडोरा स्थित भेड़ फार्म पर सन 2020 में रिलायंस समूह ने 400 करोड़ रुपए की लागत से कारतूस फैक्ट्री लगाने की घोषणा भी हुई थी। लेकिन किसी कारण बस यह फैक्ट्री लग नही सकी,इसका मुख्य कारण भेड़ फार्म की जमीन पर अतिक्रमण है। अगर कागजो की बात करे तो भेड़ फार्म की 800 हेक्टेयर जमीन है लेकिन वर्तमान पर इस जमीन के 80 प्रतिशत भाग पर अतिक्रमण खेती की जा रही है।