SHIVPURI NEWS - बिजली के तारो से निकली चिंगारी ने किसानों को कर दिया बर्बाद, पूरी फसल जलकर राख

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले ग्राम रखोरा में आज दो किसानों के खेतों के ऊपर से 11 केवी की विद्युत लाइन होकर गुजरी थी,जिसमें फाल्ट होने से उनके खेत में खड़ी फसल एवं कटी डली गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा हैं कि पड़ोसी गांव में भी 8 से 9 बीघा फसल में लगी जलती हुई आग को ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रैक्टर कल्टीवेटर के द्वारा आग पर काबू पाया। वहीं ग्राम कुम्हर्रा में भी 8 से 9 बीघा की फसल आग से जलकर राख हो गई हैं इन दिनों आग भड़कने के चांस ज्यादा रहते हैं इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी एवं प्रशासन को भी ध्यान आकर्षित करना होगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम रखौरा पिछोर के रहने वाले बालचंद लोधी एवं हरगोविंद लोधी के खेतों में खड़ी एवं कटी हुई डली फसल में विद्युत लाइन में फाल्ट होने से लगी आग में दोनों की फसलें जल गई गनीमत रही कि समय पर गांव वालों ने जान हथेली पर रखकर आग पर  ट्रेक्टर कल्टीमीटर से फसल को जोतकर आग पर काबू पाया, बाद में ग्राम पंचायत सेमरी से पानी का टैंकर मंगाकर सुलग रही आग पर पूर्ण काबू पाया, इस मौके पर सभी गांव वालों की मेहनत ने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया,प्रशासन से निवेदन है कि है कि पीड़ित किसानों की मदद की जाए।

ट्रैक्टर से मिट्टी को खोदा और टैंकर मंगवा कर पाया काबू
सचिव अजब सिंह लोधी ग्राम पंचायत सेमरी ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रखोरा में बालचंद लोधी पुत्र प्यारे लाल लोधी निवासी रखोरा और हरगोविंद लोधी के खेत पास पास में हैं और वहां से विद्युत लाइन होकर गुजरी हैं, वहां अचानक से फाल्ट हुआ और आग लग गई और धीरे—धीरे फैलती जा रही थी। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो उस आग को ट्रैक्टर के जरिए मिट्टी को खोदते हुए उस पर काबू पाने का प्रयास किया।

जैसे ही इस संबंध में मुझे पता चला तो जल्द ही पानी ने टैंकर मंगवाये और जैसे तैसे आग पर काबू पाया,लेकिन जब तब फसल जलकर राख हो गई। वहीं बता दें कि इस संबंध में फायर ब्रिगेड को सूचित किया,लेकिन कोई भी नहीं पहुंची। पीड़ित किसानों को बहुत नुकसान हुआ हैं इसलिए उन्हें सरकार से सहायता मिले।

15 बीघा खेत में खड़ी फसल में लगी आग
ग्राम पंचायत कुम्हरा के रहने वाले आनंद पाल पुत्र जालम पाल ने बताया कि हमारे और हमारे चाचा,ताऊ के 15 बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लग गई,किसान ने बताया कि बिजली का खंभा लगा है 11 हजार वोल्टेज वाली,वहां पर आज से 4 साल से तार टूटे हुए पड़े हुए हैं इस पर बिजली विभाग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया।

जिसके कारण यह लापरवाही हुई,आज 1 से 2 बजे की बीच की ही यह घटना हैं,अचानक फाल्ट हुआ और आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली जिस पर काबू पाना मुश्किल था सभी ग्रामीणों ने प्रयास किया तब जाकर आग पर काबू पाया। हमारी को पूरी फसल निपट गई, यह सिर्फ बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा हैं। वहीं बता दें कि डेढ़ घंटे में दो फायर ब्रिगेड पहुंची,गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई हैं।