SHIVPURI NEWS - मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों की जगह कार्टून और बाइकर्स के फोटो, कार्रवाई होगी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों की जगह कार्टून और बाइकर्स के फोटो अपलोड करने के मामले में जांच में पाया गया कि फोटो अपलोड करने वाले भी मजदूर ही हैं। जिसे रोजगार सहायक के रूप में काम दिया जाता है। ये मूलतः ग्राम रोजगार सहायक के रूप में कार्य करते हैं। एक पंचायत में जरूरत ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी अपलोड किया गया है, जिसके खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, जिला पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक के पास मनरेगा से संबंधित काम होता है। ऐसे में उनकी सहायता के लिए रोजगार सहायक मेट बनाए जाते हैं। यह मजदूरों में से ही किसी एक को बना दिया जाता है। मेट का काम मजदूरों की हाजिरी लगाना होता है। ऐसे में इसको मिलने वाला सेवादिवस कुशल के हिसाब से मिलता है। खबर है कि हाल ही में नौन्हाखुर्द में मजदूरों की जगह बाइकर्स और अतवेई में कार्टून के फोटो अपलोड किए गए थे। जब जांच हुई तो पता चला कि इनको अपलोड करने वाले मेट यानी रोजगार सहायक ही हैं।

सात दिन में फोटो वेरिफाई किए जाते हैं, लेकिन इससे पहले ही यह पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगे थे। गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद फोटो हटा दिए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि रोजगार सहायक के द्वारा अपलोड किए है। गए फोटो वेरिफाई किए जाएं, यदि पोर्टल पर गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा भी फर्जी फोटो अपलोड किया गया था। जिसको नोटिस जारी करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है।

इनका कहना हैं
कार्टून और बाइकर्स के फोटो अपलोड करने वाले रोजगार सहायक मजदूर ही हैं। ये ग्राम रोजगार सहायक के लिए बनाए जाते हैं। हमने अब रोजगार सहायक के द्वारा फोटो अपलोड करने पर वेरीफाई करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही एक जीआरएस के खिलाफ हम नोटिस जारी कर चुके हैं और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही
हिमांशु जैन, सीईओ जिला पंचायत, शिवपुरी।