SHIVPURI NEWS - पिछोर में भागवत कथा में बच्चों के गले से चोरों ने उडाये लोकेट, गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में हो रही श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए बच्चों के गले से सोने के लोकेट,ताबीज काटकर फरार हुए चोरों को पिछोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तथा बताया जा रहा हैं कि एक आरोपी अभी भी फरार है पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रवि साहू निवासी ग्राम बाचरौन ने थाना पिछोर पर रिपोर्ट कि बीजासेन माता मंदिर 4 पर चल रही भागवत में बीते 2 मार्च को मेरे मामा सोनू साहू के लडके अभि साहू के गले से एवं 03 मार्च को भतीजी आरूषि साहू के गले से सोने के लाकेट चोरी कर लिये है जिस पर से थाने पर धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया।

पुलिस टीम के व्दारा नावालिक बच्चो के गले से सोने के ताबीज, लाकेट, चोरी करने वाले चोर विवेक उर्फ दम्मा पुत्र भूरेलाल बंशकार निवासी नयागाँव थाना खनियाधाना को मय एक सोने की लाकेट के साथ गिरफ्तार किया एवं साथी राहुल लोधी पुत्र रामकुमार लोधी निवासी भौंरट थाना खनियाधाना का फरार है। जिसे गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द सिंह मावई, उनि. अजय कुमार मिश्रा, सउनि अरविन्द यादव, आर. अरूण मेवाफरोस, आर. रामनाथ रावत की सराहनीय भूमिका रही।