SHIVPURI NEWS - केपी सिंह का प्रेस नोट जारी करने पर विजय चौकसे को कांग्रेस से हटाने का नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी   शिवपुरी जिले मे वेंटिलेटर पर रखी कांग्रेस में अब नया विवाद देखने को मिल रहा है। खबर को सीधे शब्दों में लिखे तो लिख सकते है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह का प्रेस नोट रिलीज करने पर शिवपुरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस के जिला महासचिव विजय चौकसे को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस का विषय है कि महासचिव पद विजय चौकसे से पृथक करने विषयक

पहले पढे जिला शिवपुरी कांग्रेस कमेटी का जारी नोटिस

श्री विजय चौकसे,महासचिव जिला कांग्रेस शिवपुरी
आपके द्वारा महासचिव की हैसियत से दिसंबर 28 फरवरी 2025 को पूर्व मंत्री माननीय के.पी. सिंह जी के शिवपुरी आगमन तथा कार्यकर्ताओं-नेताओं से शिवपुरी जिले के कांग्रेस संगठन में नये सिरे से संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करने संबंधी सूचना सोशल मीडिया तथा समाचार पत्रों में प्रसारित की गई।

यह कि माननीय के.पी. सिंह जी का इस प्रकार की बैठक लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था अपितु समस्त कांग्रेस जन से  मुलाकात करने का कार्यक्रम था परन्तु आपने भ्रामक जानकारी देकर न केवल संगठन के विरुद्ध कार्य किया है अपितु माननीय के.पी. सिंह जी की छवि को धूमिल करने का कृत्य किया है।
यह कि जिला कांग्रेस कमेटी को अंधकार में रखकर आपने यह कृत्य किया है जो धोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।  अतः क्यों ना आपको महासचिव पद से पृथक किया जाये।

जिला अध्यक्ष
विजय सिंह चौहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  शिवपुरी


अब पढे कांग्रेस महासचिव विजय चौकसे का प्रेस रिलीज

कक्काजू 28 को करेंगे नए सिरे से संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा

 शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री केपी सिंह  कक्काजू 28 फरवरी को शिवपुरी पधार रहे हैं जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय चौकसे ने बताया कि शुक्रवार 28 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से चिंता हरण मंदिर के पीछे स्थित अपनी कोठी पर कक्काजू  कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे और नए सिरे से संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।

विदित है कि पिछले दिनों शिवपुरी में कार्यकर्ता मीटिंग में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मंच से यह घोषणा की थी कि शिवपुरी में नीचे से ऊपर तक बदलाव होगा उसके बाद कुछ दिन पहले सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर चंदन यादव एवं शिवपुरी जिले के संगठन प्रभारी विधायक पंकज उपाध्याय ने विशेष पदाधिकारियों से अकेले में एक-एक करके संगठन को लेकर चर्चा भी की थी

इसलिए शुक्रवार को केपी सिंह का कक्काजू द्वारा ली जा रही  मीटिंग को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कई कार्यकर्ताओं का यह मानना है कि इस मीटिंग के बाद संगठन नये सिरे से संचालित हो।

क्या क्या हुआ कक्काजू की कोठी पर

बताया जा रहा है कि अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत केपी सिंह अपनी कोठी पर पहुंचे और शिवपुरी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले,संगठन की गतिविधि पर जिला अध्यक्ष के दावेदारों के विषय में कांग्रेस नेताओ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की। एक एक सामान्य प्रक्रिया था कुल मिलाकर केपी सिंह समर्थन नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे थे।

यह बोले महासचिव विजय चौकसे

नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस महासचिव विजय चौकसे ने बताया कि  हमारे लोकप्रिय नेता प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू जब भी शिवपुरी आते है तो पिछले कई वर्षो से उनके आने की सूचना का प्रेस नोट जारी कर रहा हूं इसमें कोई नही बात नही है। जब भी वह शिवपुरी आते है तो वर्तमान समय की राजनीतिक जो भी परिस्थिती रहती है और उस विषय पर चर्चा की जाती है साथ ही कार्यकर्ताओं से उनकी कुशलक्षेम के विषय में बातचीत होती है।

नोटिस में लिखा है कि
संगठन पर कोई चर्चा करने का तय शुदा कार्यक्रम नही था,केवल मेल मुलाकात थी इससे पूर्व मंत्री की छवि को नुकसान हुआ है इसलिए पद से पृथक किया जाना चाहिए। वहीं इस कार्यक्रम का एक फोटो भी सोशल पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में केपी सिंह,पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान और विजय चौकसे के साथ अन्य कार्यकर्ता भी है। केपी सिंह इस फोटो में मुस्करा रहे है ओर लड्डू बांटे जा रहे है। इस फोटो में जितने भी लोग है वह मुस्करा रहे है।