SHIVPURI NEWS - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शिवपुरी के अजीत सिंह की मौत, ट्रक में आग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्थित नूंह में शिवपुरी के निवासी अजीत सिंह की मौत होने की खबर मिल रही है। अजीत सिंह की मौत सड़क हादसे में हुई है। बताया जा रहा है कि कंटेनर ड्राइवर अजीत सिंह ने एक्सप्रेस वे पर खडे एक ट्रक में टक्कर मार दी। इससे वह कंटेनर के केबिन में फस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

सवाई माधोपुर से दिल्ली जा रहा था कंटेनर ड्राइवर
मृतक के भाई अजीत सिंह निवासी सकलपुर थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका चचेरा भाई विक्रम सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता था। जो करीब 1 साल से कंटेनर गाड़ी चला रहा था। वह गाड़ी में माल भरकर सवाई माधोपुर से दिल्ली जा रह था।

16–17 मार्च की रात करीब 2 बजे वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव हीरवाड़ी के समीप पहुंचा, तो एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक को अवैध रूप से पार्क किया हुआ था। जिसके इंडिकेटर भी नहीं जले हुए थे।

रात होने की वजह से दिखाई नहीं दिया सामने खड़ा ट्रक

मृतक के भाई ने बताया कि रात होने की वजह से विक्रम को सामने खड़ा हुआ ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। विक्रम गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें विक्रम बुरी तरह से फस गया।

कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को गाड़ी से निकल गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा। पुलिस ने बताया कि देर रात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

इधर शिवपुरी में चलते ट्रक में लगी आग
शिवपुरी में एनएच-27 पर मंगलवार सुबह चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। घटना अमोला हाईवे चौकी क्षेत्र में हुई।

उन्नाव से संतरा लेने ट्रक (UP35BT9225) नागपुर जा रहा था। अचानक केबिन में आग भड़क उठी। हाईवे से गुजर रहे आरक्षक अर्जुन रावत और नागेंद्र जाट ने तत्काल चौकी प्रभारी सतीश जयंत को सूचना दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने मिट्टी डालकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया।

'वायरिंग में पार्किंग के कारण लगी आग'
फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। ट्रक चालक गुरु प्रसाद ने बताया कि वायरिंग में स्पार्किंग के कारण केबिन में आग लगी थी। पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।