कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलार अनुविभाग के ब्रह्म थाना गांव में रहने वाले एक युवक को आज एसडीएम ने जेल भेज दिया है। युवक पर आरोप था कि उसने अपनी वृद्ध मॉ की जमीन पर कब्जा कर लिया और अपनी मॉ की मारपीट कर घर से भगा दिया था। कलयुगी बेटे ने उसके पिता के देहांत के बाद अपनी मॉ को दाने दाने को तरसा दिया था। यह वृद्धा बार बार शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में भी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार कोलारस के ब्रहाथाना गांव में निवास करने वाली अन्तों बाई पत्नी स्वर्गीय सूरतिया जाटव के पति के मृत्यु के बाद उसकी साढ़े सात बीघा जमीन पर बबलू जाटव ने कब्जा कर लिया और अपनी मॉ के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया था।
अपने बेटे से प्रताड़ित वृद्ध कई बार इस मामले की शिकायत कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी को जनसुनवाई में की थी। बताया जा रहा है कि कलयुगी बेटे द्वारा अपनी मॉ की जमीन पर कब्जा करने वाले मामले की जांच कोलारस तहसीलदार न की थी। जहां यह पाया गया था कि बेटे ने मॉ की जमीन पर कब्जा कर दिया और उसकी मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया था। तहसीलदार ने कलयुगी बबलू जाटव को जमीन से कब्जा हटाने के आदेश लगभग 6 माह पूर्व दिए थे,लेकिन बबलू जाटव ने जमीन से कब्जा नही छोडा।
एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने इस प्रचलित प्रकरण क्रमांक 18/अ.70/23.24 मे एक माह पूर्व सुनवाई शुरू की दी। बबलू जाटव को एसडीएम ने इस जमीन से कब्जा हटाने का 15 दिन का अंतिम अवसर दिया था लेकिन बबलू जाटव ने यह आदेश नहीं माना और जमीन पर कब्जा बरकरार रखा। अंत:एसडीएम कोलारस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बबलू जाटव को जेल भेजने के आदेश कर दिए जहां कोलारस पुलिस ने उसे आज जेल भेजने की कार्रवाई की।