करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुठीला मढ प्राणपुरा में एक कुएं के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पीड़ित बेटे ने बताया कि हमारे पड़ोसियों से कुएं पर पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमारे घर के बाहर आकर मेरी बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया। जिसके बाद मेरी भाभी,भैया,अन्य परिवार के सदस्य मां को बचाने पहुंचे तो उन लोगों ने हम सभी पर भी लाठी—डंडों से हमला कर दिया। इस हमने में मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी,घायल मां को तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से उन्हें ग्वालियर के अस्पताल रैफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान मेरी मां की मौत हो गई। इसको लेकर आज करैरा एसडीएम को सरपंच सहित ग्रामीणों ने एक आवेदन सौंपा हैं।
ग्राम कुठीलामढ़ प्राणपुरा थाना करैरा के रहने वाले सुरेंद्र लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 29 साल ने बताया कि हमारे पड़ोसी सगुन सिंह लोधी, सुनील लोधी, संतोष लोधी, वीर सिंह लोधी सरकारी कुआं पर पानी भरने को लेकर अकसर विवाद होता रहता था,लेकिन यह रंजिश इतनी बढ़ जायेगी हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था। 14 मार्च 2025 की रात करीबन 11 बजे की बात हैं मैं व मेरे परिवार के लोग खाना खा पीकर सोने जा रहे थे तभी अचानक मां पिस्ता बाई लोधी की मकान के बाहर रास्ते में से चिल्लाने की आवाज आयी तब मेरे बड़े भाई केदार, दीवान लोधी व पिता अनरत लोधी, भाभी राधा दोडकर गये।
मां के सिर में मारी थी कुल्हाडी
तो गांव के सगुन सिंह लोधी, सुनील लोधी, संतोष लोधी, वीर सिंह लोधी मेरी मां पिस्ता बाई को जान से मारने के लिये कुल्हाड़ी व लाठियों से मां की मारपीट कर रहे थे, सगुन सिंह ने मां पिस्ता बाई के कुल्हाडी मारी मां के सिर में लगी चोट होकर खून निकल आया एवं सुनील लोधी, संतोष लोधी, वीर सिंह लोधी ने लाठियों से मां पिस्ता बाई की मारपीट की जिससे मां के शरीर में जगह जगह चोटें आई। मेरे भाई केदार, दीवान व पिता अनरत लोधी, भाभी राधा लोधी ने मां को बचाया तो इन सभी चारों ने उनकी भी कुल्हाड़ी व लाठियों से मारपीट कर दी।
जिससे भाई केदार के सिर में मूदी चोट, बाएं तरफ आंख की पलक के ऊपर चोट होकर खून निकला, बाये हाथ की कोहनी में मूदी चोट, दाहिने पैर के घुटने में मूदी चोट आई। पिता अनरत लोधी के शरीर में जगह जगह चोटें आई व खून निकला, भाई दीवान सिंह के सिर में चोट होकर खून निकला व बाये पैर के घुटने में चोट आई, भाभी राधा लोधी के कमर में व शरीर में जगह जगह मूदी चोटें आई। मौके पर मैं व बडा भाई महेन्द्र लोधी व गांव के अमित लोधी आ गये थे हमने बीच बचाव कराया व घटना देखी है। फिर चारों लोग मां बहिन की बुरी बुरी गालियां देते हुए कह रहे थे अगर थाने में रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगें। जिसके बाद गांव के भावेश लोधी की बोलेरो गाडी से मेरे भाई केदार, दीवान, पिता अनरत, मां पिस्ता, भाभी राधा रिपोर्ट करने करैरा थाने पहुंची जहां पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पानी भरने के विवाद ने ली मां की जान
मां पिस्ता बाई को अधिक चोटें होने से सरकारी अस्पताल करैरा से डॉक्टर साहब ने मां व पिता को शिवपुरी अस्पताल रैफर कर दिया था फिर वहां से डाक्टर साहब ने मां पिस्ता बाई को ग्वालियर अस्पताल के लिये रैफर कर दिया था। मां पिस्ता बाई का इलाज जे०ए०एच० हॉस्पिटल में चल रहा था आज 18 मार्च 2025 को सुबह मेरे चचेरे भाई शिवकुमार लोधी व क्रिस लोधी जो मां का इलाज करा रहे थे उन्होने फोन करके बताया कि रात्रि करीब 02 बजे मां पिस्ता बाई की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।
श्यामू लोधी ने बताया कि एक सार्वजनिक कुआ हैं उसके चलते विवाद बढ़ रहा हैं वहीं बुजुर्ग मां पिस्ता कुएं पर पानी भरने गई हुई थी तभी कुछ दबंगों से विवाद हो गया,उस सार्वजनिक कुएं पर दबंगों का कब्जा है, उसी विवाद को लेकर दबंगों ने बुजुर्ग मां के घर जाकर मारपीट कर दी,जिससे मां के यहां काफी चोट आई उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में आज उनकी मौत हो गई, एसडीएम सर ने भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।