शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका की एक फर्जी एनओसी के दम पर 5 करोड़ की सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का मामला सुर्खियों में है। जांच के उपरांत फर्जी रजिस्ट्री और फर्जी एनओसी का मामला सिद्ध हुआ,अब सीएमओ इशांक धाकड़ ने फर्जी एनओसी से सरकारी जमीन बेचने पर शिवपुरी एसडीएम ने कॉलोनाइजर की पत्नी, 6 भाई-बहन, दलाल व गवाहों सहित 13 लोगों के खिलाफ आदेश जारी किया है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं।
एनओसी नगर पालिका में बनी इसलिए पहुंची टीम
यह फर्जी एनओसी नगर पालिका में किसी कर्मचारी ने बनाई है या इस गिरोह के किसी सदस्य ने इस एनओसी पर नगर पालिका की सील का उपयोग कर फर्जी साइन किए है। इसकी जांच अब शुरू हो चुकी है इसी सिलसिले में आज शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव और शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ शुक्ला नगर पालिका पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि दोनो राजस्व के अधिकारियो ने नगर पालिका के आवक जावक रजिष्ट्ररो को चेक किया था। नगर पालिका के दो रजिष्ट्ररो मे इस एनओसी का जावक नही है। अधिकारियों का कहना था कि सभी रजिष्ट्ररो का चेक किया जाए। अब नगर पालिका प्रबंधन आवक जावक रजिस्टर को चेक कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस एनओसी पर नगर पालिका की मोहर लगी है और हस्ताक्षर है लेकिन यह हस्ताक्षर किस अधिकारी कर्मचारी के है अमला पहचान नहीं कर पा रहा है। माना जा रहा है कि इस गैंग ने बाजार से एनओसी का प्रारूप कर घर पर ही इस एनओसी का निर्माण किया है। अगर ऐसा होता है कि इन फर्जी रजिस्ट्री कराने वाली इस गैंग ने इस एनओसी का निर्माण कराया है तो एफआईआर में कूटरचित दस्तावेज बनाने की धारा भी लग सकती है।
यह था मामला
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में 8 अगस्त 2024 को सरकारी सर्वे नंबर 4 की रजिस्ट्री हो गई। यह रजिस्ट्री नगर पालिका से जारी एनओसी को आधार मानकर संपादित कराई गई थी। नपा सीएमओ ने एनओसी फर्जी बताकर एसडीएम शिवपुरी को 25 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा। एसडीएम शिवपुरी ने मामले की जांच कराई। फर्जी एनओसी से जमीन 27.60 लाख में बेचने के मामले में एसडीएम ने 13 मार्च 2025 को आदेश जारी किया है। फर्जी एनओसी से जमीन खरीदार ने पर सुशीला धाकड़ पत्नी बद्रीप्रसाद धाकड़ निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी व मंनू पत्नी सतीश अग्रवाल निवासी पानी की टंकी के सामने फिजिकल रोड शिवपुरी और विक्रेता सीताराम गौड़, विजय गौड़, कन्हैया गौड़, रवि पुत्रगण मंटू लाल गौड़ निवासी शिवपुरी, धनौ गौड़, आनंदी गौड़ पुत्रीगण मिंटूलाल गौड़, महादेवी विश्वकर्मा पत्नी राजू विश्वकर्मा और रजिस्ट्री में गवाह रामेश्वर पुत्र सिरनाम सिंह धाकड़ निवासी ग्राम ठेह व संजीव धाकड़ पुत्र रघुवीर धाकड़ निवासी विवेकानंद शिवपुरी सहित दो दलाल राजेश कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी चंदन्पुरा, रामनिवास रावत के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।