SHIVPURI NEWS - करोडो रूपए की सरकारी जमीन पर कब्जा, SDM ने चलवाई JCV

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी एसडीएम ने मंगलवार की देर शाम नमो नगर स्थित दस करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। उक्त जमीन तीर्थ यात्री सदन के लिए आवंटित की गई थी। उल्लेखनीय है कि नमो नगर स्थित शासकीय भवन तीर्थ यात्री सदन को करीब 10 हजार वर्ग फीट जमीन आवंटित की थी। उक्त जमीन पर तीर्थ यात्री सदन से संबंधित अन्य निर्माण कार्य कराए जाने हैं। इसी क्रम में प्रशासन ने हाल ही में जमीन का सीमांकन कर उस पर चूना आदि भी करवाया था।

इसके बावजूद किसी व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन को अपनी जमीन बताकर उस पर बाउंड्री करवा ली। तीर्थ यात्री सदन के कर्मचारियों द्वारा मामले की शिकायत एसडीएम उमेश कौरव को दर्ज कराई गई। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार की देर शाम अतिक्रमण करने के लिए की गई बाउंड्री पर हिटैची चलवा दी।

एसडीएम का कहना है कि उक्त जमीन पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी बहुत स्पष्ट नहीं हो सकी है, परंतु बताया जा रहा है कि कोई नारियल वाले हैं जिन्होंने जमीन पर अतिक्रमण किया है। हम उनकी पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम के अनुसार उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि तीर्थ यात्री सदन को आवंटित जमीन करीब दस करोड़ रुपये मूल्य की है।