शिवपुरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की सेवाएं दी जाती हैं, इस अभियान का मकसद, मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है,इसी क्रम में ई-पीएमएसएमए का आयोजन 25 मार्च को जिला चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त पीएचसी पर किया जाएगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने शिविर के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि संबंधित स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सा अधिकारी आवंटित स्वास्थ्य संस्था पर ई-पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिला की जांच व उपचार हेतु अपनी चिकित्सकीय सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में डॉ. नीरजा शर्मा स्त्री रोग, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिद्धेश्वर में डॉ. अनुपमा गौतम, महिला चिकित्सक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज में डॉ. दीक्षा खर्डेकर, महिला चिकित्सक, पीएचसी खतौरा विकासखण्ड बदरवास में डॉ. विजय यादव एम.ओ., पीएचसी रन्नौद विकासखंड बदरवास में डॉ. प्रीति मौर्य एम.ओ., पीएचसी छर्च विकासखण्ड पोहरी में डॉ. लवली पाठक एलएमओ, पीएचसी खोड़ विकासखण्ड पिछोर में डॉ. सुनील जैन, एम.ओ., पीएचसी मनपुरा विकासखण्ड पिछार में डॉ.दीपा दुबे पीजीएमओ, पीएचसी महुआरी कलां विकासखंड खनियाधाना डॉ. हेमंत अम्ब, एम.ओ., पीएचसी बामौरकलां विकासखण्ड खनियाधाना में डॉ. रमा टिकरिया एलएमओ, पीएचसी सिरसौद विकासखंड करैरा डॉ. नारायण सिंह कुशवाह एम.ओ., पीएचसी दिनारा विकासखण्ड करैरा में डॉ. निशा आर्य पी.जी.एम.ओ., पीएचसी अमोलपठा विकासखण्ड करैरा डॉ. साधना गौतम एलएमओ सीएचसी करैरा, पीएचसी खरई विकासखंड कोलारस डॉ. इंदु जैन एलएमओ, पीएचसी लुकवासा विकासखण्ड कोलारस में डॉ. कमल धाकड़ एम.ओ, , पीएचसी सुभाषपुरा विकासखण्ड सतनवाडा में डॉ. मोनिका मंगल, एल.एम.ओ, पीएचसी मुढ़ेरी विकासखण्ड सतनवाडा डॉ. निक्की मिश्रा, एल.एम.ओ तथा पीएचसी मगरौंनी विकासखण्ड नरवर डॉ.टीनू दुबे, एल.एम.ओ. की ड्यूटी लगाई गई है।