शिवपुरी। हैप्पी डेज स्कूल के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने 7 दिनों से चले आ रहे एनएसएस शिविर का समापन सीआरपीएफ कैंपस में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी नायक रहे। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंतर्गत लॉरेन खान ने राजस्थान नृत्य, अश्विका अग्रवाल ने कथक, डेजी भोला ने कान्हा सो जा जरा पर नृत्य, छात्राओं ने समूह नृत्य और छात्रों द्वारा पिरामिड बनाकर प्रस्तुति दी।
बेस्ट कैंपर का पुरस्कार इकाई एक से छात्रा सौम्या जादौन छात्र राम कसौटिया, इकाई दो से छात्र देवेंद्र प्रजापति छात्रा लॉरेन खान को दिया। सीआईएटी की तरफ से विशेष पुरस्कार छात्र अर्जुन श्रीवास्तव एवं छात्रा अश्विका अग्रवाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी रेखा पाठक के अनुसार विगत 7 दिनों में एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ग्राम बछोरा में सफाई एवं सर्वेक्षण अभियान, पशु संरक्षण संघ में पशु सेवा, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान, सूखे एवं गीले कचरे का मैनेजमेंट, डॉक्टर सुनील वर्मा द्वारा बौद्धिक सत्र, सीआरपीएफ कैंपस में ट्रेनिंग, सिलेदरिंग, जंगल सर्वाइवल करियर काउंसलिंग, क्रिकेट मैच, हथियारों एवं विस्फोटक पदार्थ की जानकारी दी गई।
हैप्पी डेज स्कूल संचालिका द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर संचालिका गीता दीवान, स्कूल प्राचार्य अंजू शर्मा, विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अंजू शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।