SHIVPURI NEWS - कोटा-झांसी NH हाईवे की अमोला सड़क को किया जा रहा है डेढ़ मीटर ऊंचा,पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। झांसी-कोटा नेशनल हाईवे 76 के अमोला क्षेत्र में हाईवे का निर्माण लगभग 20 साल पूर्व हुआ था। उस समय मडीखेडा डैम का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ था,उस समय डेम को पूर्ण रूप से नहीं भरा जा रहा था लेकिन 12 साल से डेम को लबालब किया जा रहा है इस कारण इस हाईवे के अमोला पुल के पास फोरलेन पर डेम को पूर्ण भरने पर पानी भर जाता है इस कारण अब क्षेत्र की लगभग 1 किलोमीटर सड़क की लगभग डेढ़ मीटर उंचा किया जा रहा है। जिससे डेम के भराव क्षेत्र का पानी सडक पर नहीं आए।

पुल के पास रोड को ऊंचे करने का काम करीब दो माह में पूरा हो जाएगा। इसके लिए पहले एक साइड को रोककर उस पर काम किया जा रहा है। बाद में दूसरी साइड से काम होगा। इसके बाद बारिश के मौसम में जब डैम का जलस्तर अपने निर्धारित स्तर पर होगा, तब हाईवे पर पानी भरने की समस्या खत्म हो जाएगी।

इस सड़क पर हर बार बारिश के मौसम में हाईवे पर पानी भरने की समस्या हो जाती थी। यह पानी एक या दो दिन नही बल्कि 15 दिन से लेकर 20 दिन तक भरा रहता था। ऐसे में कई बार हादसे भी हुए जिनमें लोग रोड पर भरे पानी में से निकलते समय वाहन पर संतुलन खो गए और वाहन रोड किनारे जाकर डैम के पानी में जा गिरे। इनमें लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले को पत्रिका ने कई बार प्रमुखता से भी उठाया था। उसके बाद से प्रबंधन ने यह तय कर लिया था कि अमोला पुल के पास हाईवे को ऊंचा किया जाएगा।

ट्रैफिक निकलने में दो माह होगी परेशानी

4 दिन पहले से रोड को ऊंचा करने का काम शुरू हो गया है। यह काम करीब एक किमी तक चलेगा। इमसे एक किमी दूर तक हाइवे के दोनों तरफ काम होगा। डेढ़ मीटर ऊंची सड़क को अमोला पुल से भी मिलान किया जाएगा। इस पूरा काम को खत्म होने में करीब दो माह का समय लगेगा। इसलिए काम होने के दौरान यहां से ट्रैफिक निकलने में काफी परेशानी होगी। एनएचएआई प्रबंधन ने वाहन चालको से अपील की है कि अमोला क्षेत्र में पुल के पास वाहन चालक धीमी गति से गुजरे, अन्यथा कोई भी हादसा हो सकता है।

20 साल पहले हुआ था फोरलेन का निर्माण

करीब 20 साल पहले जब शिवपुरी-झांसी फोरलेन का निर्माण हुआ, उस समय मड़ीखेड़ा डैम का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था और वह पूरी तरह से भरता भी नहीं था। उसके बाद पिछले 12 साल से लगातार डैम को पूरा भरा जा रहा है। जबसे डैम पूरी तरह से भरना शुरू हुआ है, तब से हर साल हाईवे पर पानी भरने की स्थिति निर्मित हो जाती थी। पानी भरने से जहां रोड खराब होना शुरू हुई, वहीं वाहन चालको को भी परेशानी आती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रोड को ऊंचा करने का काम शुरू हुआ है।

दो माह में पूरा हो जाएगा हाईवे ऊंचा करने का काम

हाइवे पर पानी भरने की समस्या खत्म करने के लिए रोड को दोनों तरफ से डेढ़ मीटर ऊंचा करने का काम शुरू किया गया है। यह काम करीब दो माह में पूरा हो जाएगा। वाहन चालकों से अपील है कि अभी इस क्षेत्र से धीमी गति से निकलें, जिससे कोई हादसा न हो।
संतोष कनोजिया, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनसीसी कंपनी