SHIVPURI NEWS - IPL का सट्टा, चौके छक्के पर लग रहे थे पैसे, सटोरियों पकड़ा गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश में आईपीएल शुरू होते ही ऑनलाइन किक्रेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले भी सक्रिय हो जाते है। शिवपुरी जिले में लगातार पुलिस आईपीएल सट्टा खिलवाने वालों को पकड़ने का प्रयास करती है। आज पिछोर अनुविभाग की बामौरकला पुलिस ने ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो मोबाइल पर एक वेबसाइट के माध्यम से हर चौके छक्के पर पैसा लगवा रहा था।

रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना बामौरकलां पुलिस को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के मंडी गेट बामौरकलां के पास खडा होकर मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा/आईपीएल सट्टा खेलने/ खिलवाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना बामौरकलां पुलिस ने मंडी गेट बामौरकलां के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक पुत्र गोविंदी कुशवाह उम्र 33 साल निवासी बामौरकलां का होना बताया जिसका मोबाइल चेक करने पर उसके मोबाइल के क्रोम ब्राउजर पर सट्टे की बेबसाइट जिसका यूआरएल agent.iexch.net/limit एवं यूजरनेम a92962 खुली मिली जिसमें ऑनलाइन सट्टा/आईपीएल सट्टा के अंक प्रदर्शित हो रहे थे।

व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलता एवं खिलवाता है। जिस पर आरोपी के कब्जे से 01 रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमत 8000 रुपये एवं 4000 रुपये कुल मशरूका 12000 रुपये का जप्त कर कार्यवाही करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 अंशुल गुप्ता, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर0 493 गजेंद्र सिंह सोलंकी, आर0 90 परवेन्द्र रावत, आर0 606 सत्यम बैरागी, आर0 764 आकाश सिंह थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।