SHIVPURI NEWS - राजश्री पान मासाला की रेटो को लेकर विवाद, GST के छापे के कारण मार्केट में शॉर्ट हुआ माल

Bhopal Samachar

हरनारायण पाल दिनारा। GST विभाग की राजश्री कंपनी पर छापा की चर्चा राजश्री की कीमत बढ़ी ग्राहक और उपभोक्ता में आये दिन विवाद होता हुआ नजर आ रहा हैं। दिनारा कस्बे में आये दिन राजश्री के सेवन करने वाले उपभोक्ता ओर फुटकर दुकान में आए दिन कीमत को लेकर विवाद होता नजर आता है ग्राहक दुकान पर राजश्री लेने पर अधिक कीमत का जिक्र करता है तो दुकानदार थोक व्यापारियों द्वारा अधिक कीमत में माल सप्लाई करने की बात बोलता है।

हालांकि पूरे क्षेत्र में यह चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व राजश्री पान मसाला की कंपनी के भोपाल गोदाम पर GST विभाग ने कार्यवाही की जिसके बाद राजश्री के परिवहन ओर बाजार में आवागमन कम हो गया जिले में डीलरशिप से लेकर स्थानीय लेवल पर डीलर ही एक बोरी पर पूर्व से एक हजार से अधिक कीमत में राजश्री की बोरी दुकानदारों को दे रहे और स्थानीय दुकानदार भी फुटकर दुकानदारो को 20 से 25 रुपए अधिक कीमत प्रति पैकेट से बेच रहे जिससे कीमत से अधिक मूल में फुटकर दुकानदार की मजबूरी हो गई और इसी बात को लेकर राजश्री की कीमत को लेकर ग्राहक और फुटकर दुकानदार में विवाद की शांति होती है।

ऐसे समझे कि पूर्व में 20 रुपए बिक्री वाली राजश्री की बोरी जिसमें 102 पैकेट होते डीलर दुकानदार को 23500 की जब 25500 के लगभग ओर 40 वाली राजश्री 31500 की जगह 32700 से अधिक में दे रहे पहले 20 वाली राजश्री का पैकेट 230 का मिलता था अब वह बड़ी मुश्किल में 250 से अधिक कीमत में मिल रहा है 40 रुपए वाली राजश्री का पैकेट 315 की जगह अब 340 का मिल रहा है 10 वाली राजश्री का पैकेट 185 की जगह 210 से अधिक कीमत बेचा रहा है तो वही फुटकर दुकान भी 10 वाली राजश्री 15 में और 20 वाली राजश्री 25 में बेचने को मजबूर है जिससे ग्राहक और फुटकर दुकानदार दोनों ही परेशान है

यह कहा फुटकर दुकानदार ने
दुकानदार टिंकू केवट फुटकर दुकानदार ने बताया कि हम क्या करें मजबूरी में अधिक कीमत में बेचना है थोक दुकान से ही हमें पहले से 20 से 25 रुपए प्रति पैकेट अधिक कीमत देनी पड़ रही है पांच छ दिन से यह समस्या आ गई है।