SHIVPURI NEWS - सहायक आयुक्त मीणा के खिलाफ FIR करने की मांग, शिवपुरी में निंदा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 12 मार्च को श्योपुर जिले में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, जिनमें महिला पदाधिकारी भी शामिल थीं, के साथ अभद्रता की घटना घटी। इस पर शिवपुरी इकाई ने ट्राइबल प्रभारी सहायक आयुक्त लाल राम मीणा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की और घटना की कड़ी निंदा की। जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि जब श्योपुर जिले की नवनिर्वाचित मप्र शिक्षक संघ की इकाई जिले के अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण के लिए मिल रही थी,
 
तो सहायक आयुक्त मीणा ने महिला पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की और संगठन को फर्जी तक कहा। मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने कहा कि इस प्रकार का अशोभनीय और अभद्र व्यवहार पूरे शिक्षक समाज के लिए चिंताजनक है, और यह घटना यह दर्शाती है कि श्योपुर जिले के शिक्षक कितनी अपमानजनक स्थिति में कार्य कर रहे होंगे।

शिवपुरी इकाई ने मीणा के व्यवहार की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मांग में मप्र शिक्षक संघ के जिला सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप सिंह परिहार, और अन्य पदाधिकारी शामिल है।