SHIVPURI NEWS - CMO पलिया के कारण होली में उत्साह में खलल, रंग तो लगा,लेकिन उतारने को पानी नही

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी नगर में इस बर्ष होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम ओर हर्षउल्लास के साथ मनाया गया बही दूसरी ओर नगर परिषद की उदासीनता के चलते पेयजल संकट से बार्डवासी झुझते नजर आये। आमजन द्वारा सीएमओ को कई बार फोन किए बावजूद सीएमओ ने फोन तक नही उठाये जिसके बाद वार्डवासी कोसो दूर से पानी भरकर आये। बता दे कि होली के त्योहार पर भी नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ नदारद नजर आये जिसके चलते साफ-सफाई और पेयजल के लिए लोग परेशान होते नजर आए।

इन वार्डो में जल सकंट
नगर परिषद के टैंकर पहुँच रहे पार्षदों के घर,लोग पेयजल संकट से झूझ रहे
पोहरी नगर परिषद के वार्ड 6,78,9,10,11,5,4,13,11 के वार्डवासी होली त्योहार पर पेयजल संकट से जूझते नजर आये। जहा बार्डवासी कोसो दूर साइकिल से पानी लाते नजर आये कई लोगो ने प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से घरों में पानी डलवाया लेकिन नगर परिषद द्वारा होली के त्योहार पर कोई भी पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नही की है।

पोहरी नगर परिषद पर ट्रैक्टर-टैंकर मौजूद होने के बावजूद बार्डो में त्योहारों में पेयजल की सप्लाई तक नहीं की जा रही। त्योहारों में नगर परिषद द्वारा न तो नल के माध्यम से पानी की सप्लाई की गई और न ही टैंकर भेजे गए लेकिन नगर परिषद द्वारा वार्ड पार्षदों के घर-घर टैंकर भेज पेयजल कर आपूर्ति की जा रही है।

शांति समिति की बैठक में SDM ने पेयजल आपूर्ति के दिये थे निर्देश
आगामी होली के त्योहार से पूर्ब शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार सहित नगर परिषद सीएमओ मौजिद रहे थे। जहा एसडीएम द्वारा होली के त्योहार पर पेयजल आपूर्ति के निर्देश सीएमओ को दिए बाबजूद सीएमओ द्वारा नगर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति की कोई भी व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की ऐसे में होली के त्योहार पर भी लोग काफी परेशान रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के टैंकरों को वार्ड में भेजने से पहले अध्यक्ष की अनुमति लेनी होगी जिसके बाद टैंकर पहुचेंगे जिसके चलते नगर परिषद में अव्यवस्था फैल रही है।

होली पर पार्षदों का मानदेय डाला,सफाई कर्मचारी वेतन की लगाते रहे गुहार
पोहरी नगर परिषद लगातार विवादों में घिर गई है। जहाँ नगर परिषद में सीएमओ राघवेंद्र सिंह पालिया के आगमन के बाद लगातार अव्यवस्था बनी हुई है।

होली के त्योहार पर नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान न करते हुए पार्षदों का मानदेय भुगतान कर दिया है। ऐसे में नगर  को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों की होली फीकी रही है।

इनका कहना है कि
नगर परिषद की तरफ से पानी की कोई व्यवस्था नही है कोसों दूर से पानी लाना पड़ रहा है  अभी मार्च माह से ही भारी पानी की समस्य बनी हुई है टैंकर भी नही आते है टैंकर केवल पार्षद और अध्यक्ष के यहाँ भेजे जाते है  बार्ड बासी पानी के लिए परेशान है
लाखन परिहार निवासी बार्ड 6

पांच दिन में एक दिन पानी मिलता है वो भी 30 मिनट के लिए पानी की काफी समस्या बनी हुई है टैंकर भी बार्ड वासियो को नही मिल पाते है टैंकर सुभधा केवल पार्षद और अध्यक्ष के लिए है
धर्मेंद्र शर्मा निवासी बार्ड 9

नल-जल की हमारे बार्ड में कोई व्यबस्था नही है पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी मार्च माह में ही पानी नही मिल पा रहा अब आगे न जाने क्या होगा
शिभम श्रीवास्तव निवासी बर्ड 11

होली के त्योहार पर भी पानी नही मिल पा रहा है नल चार दिन से नही आये है बही नल में भी दूषित पानी आ रहा है नल में नालियों का पानी आ रहा है सीएमओ साहब से भी बोल दिया पर कोई सुनबाई नही है
मंजू निवासी बर्ड 7

टेक्सी से पानी लाना पड़ रहा है चार दिन हो गए नल भी नही आ रहे नल में भी दूषित पानी आ रहा है नलियों का
शानू खान निवासी बर्ड 7