लुकवासा। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की कस्बे नुमा लुकवासा पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक मात्र नर्स के भरोसे चलता मिला। महिलाएं अस्पताल में जमीन पर लेटी हुई थीं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में दवाओं सहित उपकरण व अन्य सामग्रियों का जायजा लिया।
लुकवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार रात 1:15 बजे निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ के इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में रात के समय उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जांच करना रहा। निरीक्षण में यह देखा गया कि रात में आने वाले मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा सहायता मिल रही है कि नहीं।
इस दौरान उन्होंने ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष और अन्य विभागों का दौरा किया एवं ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से बात की और उनकी उपस्थिति और कार्यशैली की जानकारी ली। सीएमएचओ ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, उपकरणों और अन्य आवश्यक सामग्रियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में बेड की कमी मिली और डिलीवरी वाली महिलाएं एवं अन्य मरीज जमीन पर लेटे मिले। पूरी रात अस्पताल एक नर्स के भरोसे चलता मिला।
अस्पताल में नहीं है कोई डॉक्टर
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि जो डॉक्टर पहले लुकवासा में थे, उनको काम के लिए कोलारस अटैच कर दिया था और बदरवास से डॉ अमित धाकड़ को लुकवासा भेजा गया था, लेकिन वह अवकाश पर चले गए। ऐसे में अभी वहां पर कोई डॉक्टर नहीं है। पूरे जिले में भी डॉक्टरों की कमी है। हम वरिष्ठ कार्यालय से डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए कई बार पत्र लिख चुके है।