शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने आज एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए सीएम मोहन यादव को चाबी वाला मुख्यमंत्री बताया। कैलाश ने कहा कि जितनी चाबी भरी जाती है उसना ही चलते है वह मनुवादी है। ओबीसी आरक्षण के बारे में बातचीत करते हुए कैलाश कुशवाह ने कहा कि जितनी जिनकी संख्या उतनी उनकी हिस्सेदारी।
बजट पर चर्चा करते हुए विधायक कैलाश कुशवाह का कहना था कि देश के किसानों के साथ इस बजट में धोखा हुआ है किसानों की बिजली महंगी कर दी वही कीटनाशक दवाई मंहगी की है । वही राशन के समान पर टैक्स लगाकर मध्यमवर्गीय परिवारों और मजदूरों की कमर तोड़ दी। रसोई के सामान पर टैक्स और सिलेंडर 450 रूपए में नहीं देना यह जनमानस के साथ धोखाधडी है।
OBC आरक्षण यह बोले कैलाश कुशवाह
कैलाश कुशवाह ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार थी उस समय ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया था,जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई वैसे ही इस 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी। हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी इसलिए जातीय जनगणना की बात करते है कि जितनी जिनकी संख्या उतनी उनकी हिस्सेदारी।
हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ना ही दलित पिछडे ओबीसी वर्ग की बात करते है वह मनुवादी है जितनी चाबी ऊपर से भरी जाती है उतनी ही बात करते है वह भी पिछड़े वर्ग से आते है और ओबीसी आरक्षण पर बात नही कर वह उनके साथ अन्याय कर रहे है।