SHIVPURI NEWS - शिवपुरी के गड्ढों ने बदला CM का रास्ता, सरकार के लिए नई सड़क ,01 टाईगर होगा रिलीज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के खराब सड़क ने फिर सीएम का रास्ता बदलना पडा है,कल 10 मार्च सोमवार को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में एक टाइगर रिलीज करने आ रहे है,इसके लिए पार्क प्रबंधन तैयारियों को लेकर जुटा है और लगभग पूरी तैयारियां अंतिम चरण में है।

मुक्तिधाम वाला रूट तैयारी, झांसी लिंक रोड उखड रहा है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च सोमवार को माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ने आ रहे हैं। वे हवाई पट्टी से पार्क में सेलिंग क्लब के लिए जाएंगे। हवाई पट्टी से सेलिंग क्लब गेट के लिए झांसी लिंक रोड होकर सीधा मार्ग है लेकिन यह सड़क उखड़ी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री को गड्डों से बचाकर दूसरे रास्ते से ले जाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें मुक्तिधाम मार्ग होते हुए ले जाया जाएगा।

7 किलोमीटर का हिस्सा उखडा हुआ हैं

12.50 किमी लंबी झांसी लिंक रोड शिवपुरी शहर को कोटा-कानपुर फोरलेन हाईवे से जोड़ती है। इसका टाइगर रिजर्व की सीमा में आने वाला 7 किमी हिस्सा उधड़ा हुआ है। गड्ढे व धूल से जनता त्रस्त है लेकिन ज ब मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इसी रास्ते से निकलने की बारी आई तो उन्हें गड्‌ढों से बचाने के लिए प्रशासन ने रास्ता बदलने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि दूसरे मार्ग से भी झांसी लिंक रोड का करीब 500 मीटर हिस्सा मिलेगा जिसकी तेजी से मरम्मत कराई जा रही है।

16 नंबर वॉच टावर से टाइगर छोड़ा जाएगा

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ यादव 10 मार्च को शाम 4 बजे शिवपुरी हवाई पट्टी पर आएंगे। 4.10 बजे पार्क के अंदर सेलिंग क्लब पर. 4.25 पर मुख्यमंत्री पार्क के अंदर 16 नंबर वॉच टावर से टाइगर छोड़ेगे। कुछ अन्य कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगें। जो मादा टाइगर शिवपुरी के पार्क में आ रही है, वह पन्ना रिजर्व से लाई जाएगी। इसके बाद एक नर टाइगर भी पार्क में कुछ दिन बाद छोड़ा जाएगा। शहर के माधव नेशनल पार्क को अब टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 7 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन होने के बाद अब माधव नेशनल पार्क को लोग माधव टाइगर रिजर्व के रूप में जानेगें।

375 वर्ग मीटर से 1275 वर्ग मीटर को हुआ माधव टाइगर रिजर्व

टाइगर रिजर्व बनने के बाद पार्क का एरिया जो कि अभी 375 वर्ग किमी है। इसमें 1275 वर्ग किमी का बफर जोन क्षेत्र जोड़ा जाएगा। यानि पूरा क्षेत्र बढ़कर अब 1651 वर्ग किमी हो जाएगा। शिवपुरी का माधव टाइगर रिजर्व मप्र का वां टाइगर रिजर्व होगा। बता दें कि पार्क में तीन टाइगर छोड़े हुए दो साल पूरे हो गए है। इन तीन टाइगरों से दो शावक भी हो गए है। अब एक मादा टाइगर 10 मार्च को इस जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके लिए उस क्षेत्र में पार्क प्रबंधन ने 5 वॉच टावर के साथ हाईमास्ट कैमरे, ट्रेप कैमरे लगा लिए गए है।

यह बोले जिम्मेदार
10 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक मादा टाइगर छोड़ने आ रहे है। नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व, प्रियांशी सिंह, डीएफओ, माधव टाइगर रिजर्व, शिवपुरी।