SHIVPURI NEWS - जिला पंचायत CEO हिमांशु जैन की गाडी ने बाइक को उडाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के सरकारी वाहन ने शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित घोडा चौराहे पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया। घायल को शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल सिद्धि विनायक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मोहना के रहने वाले गणेश करण ने बताया कि वह अपनी बाइक पर बैठकर पोहरी की ओर जा रहे थे, घोडा चौराहे पर ट्रैफिक अधिक था,लगातार वाहन क्रॉस हो रहे थे इस कारण मैंने बाइक रोक ली और ट्रैफिक क्लीयर होने का इंतजार कर रहा था,तभी पीछे से अचानक एक वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे मेरी बाइक गिर गई और उस पर बैठी मेरी पत्नी शोभा करण सडक पर गिरी।

मैंने उठकर देखा तो गाड़ी ( MP07-ZA-1347) पर बत्ती लगी हुई थी,वह किसी अधिकारी की गाड़ी थी जिसने मेरी बाइक में पीछे से टक्कर मारी थी,गाड़ी से ड्राइवर और गनमैन उतरे उन्होंने हमें उठाया,वहां मुझे जानकारी मिली की यह गाडी जिला पंचायत के सीईओ साहब की गाडी है और साहब भी उसमे बैठे थे। गणेश करण ने बताया कि मेरी पत्नी शोभा की कमर में चोट लगी और मेरी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईै। साहब के स्टाफ ने मेरी पत्नी को नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।