SHIVPURI NEWS - CCTV फुटेज से मोबाइल टावर पर चोरी का खुलासा, दतिया के तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar
1 minute read

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर में 16-17 मार्च की दरमियानी रात लोडी माता मंदिर के पास लगे इंडस कंपनी के मोबाइल टावर से एयरटेल की दो महंगी अजना मशीनों की चोरी की गई थी। इस मामले में नरवर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि चोरी की इस वारदात को तीन चोरों ने कार से आकर अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर दतिया जिले के पप्पू शर्मा, अखिलेश शर्मा और वीरेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई दोनों मशीनें (कीमत करीब 1.16 लाख रुपये) और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है।

गौरतलब है कि इस चोरी की शिकायत सीनियर टेक्नीशियन धर्मेंद्र टैगोर ने दर्ज कराई थी, उन्होंने बताया था कि टावर की मशीन चोरी होने से नेटवर्क सेवा बाधित हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चोरों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।