SHIVPURI NEWS - बदरवास BEO को पद से हटाया, कार्यालय मे शुरू हो चुका था सुविधा टैक्स

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड के बदरवास बीईओ एके रोहित को कलेक्टर ने पद से हटाते हुए डाइट भेज दिया है। बीईओ के खिलाफ कई शिकायत लंबित थीं और इन शिकायतों को लगातार मीडिया प्रमुखता से अपनी खबरों में स्थान दे रही थी।अब शासकीय हाई स्कूल डेहरबारा के प्राचार्य पकलू राम भगत को बीईओ का प्रभार सौंपा गया है।

जानकारी के मुताबिक बदरवास क्षेत्र में कई सेवानिवृत शिक्षकों को उनकी पेंशन से लेकर अन्य स्वामित्व का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा था। इस काम के लिए बीईओ कार्यालय से सुविधा शुल्क मांगी जाती थी, जो सुविधा शुल्क देते थे, उनके काम होते थे और जो नहीं देते, वह कार्यालय के चक्कर ही काटते रहते है।

बदरवास बीईओ पर आरोप था कि वह शिक्षकों को अकारण ही परेशान करते थे,शिक्षकों के रिटायर्ड हो जाने के बाद उनकी एक साल तक पेंशन नहीं मिल पा रही थी। वही बीईओ के खिलाफ अन्य कई शिकायतें भी पहुंची। इसके बाद कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बीईओ रोहित को हटा दिया है।