करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा में एसडीओपी कार्यालय से सामने आज अचानक दोपहर डेढ़ बजे के करीब जलावर्धन द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण फुटपाथ पर लगे ठेलों में रखा सामना पानी से खराब हो गया। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टला हैं कोई जनहानि नहीं हुई हैं। वहीं देखा जाये तो इस पाइप लाइन के ब्लास्ट होने से ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।
किसान कांग्रेस नेता ने यह कहा
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी का कहना है कि जलावर्धन योजना पहले 47 करोड़ की थी अब बढ़कर 74 करोड़ रुपये की हो गई है लगभग 6-8 सालों से इस योजना पर काम चल रहा हैं। लेकिन आज दिनांक तक लोगों के घरों में एक बूंद पानी तक नहीं पहुंचा हैं,इस योजना में घटिया पाइप लाइन डाली गई हैं भारी भ्रष्टाचार हुआ हैं हम प्रशासन से जांच की मांग करते हैं।
करैरा नगरवासी कमलेश तिवारी का कहना है कि इस जलावर्धन योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ हैं,लोगों को 8 साल में एक बूंद पानी तक नहीं पहुंचा हैं जलावर्धन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढी हैं।
इनका कहना हैं
जलावर्धन योजना का जो काम चल रहा है अभी पूर्वत: काम नहीं हुआ है इसलिए योजना नगर परिषद के हेंडओवर नहीं हैं।
सीएमओ नगर परिषद करैरा पूरन सिंह कुशवाह