SHIVPURI NEWS - सोन चिरैया, विष्णु मंदिर, नवाब साहब सहित इन क्षेत्रों की 7-5 घंटे रहेगी बिजली गुल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 23 मार्च को 11 के.व्ही. सोन चिरैया फीडर, 11 के.व्ही. चीलोदा फीडर, 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर, 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर, 11 के.व्ही. आर.के.पुरम फीडर, 11 के.व्ही. विष्णु मंदिर फीडर, 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर तथा 11 के.व्ही. अस्पताल फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

23 मार्च को उक्त फीडरों के बंद रहने से सुबह 09 बजे से दोपहर 2 बजे तक द्वारकापुरी, नमो नगर, ग्वालियर बायपास इत्यादि आसपास के क्षेत्र, संजय कॉलोनी, इंदिरा कालोनी, फिजिकल, चीलोदा इत्यादि आसपास के क्षेत्र, शंकर कालोनी कोर्ट रोड सदर बाजार इत्यादि आसपास के क्षेत्र, पटेल नगर अशोक विहार शिव शक्ति नगर विवेकानंदपुरम, शांति नगर इत्यादि आस पास के क्षेत्र, मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वन विहार, करौंदी सम्पमैल इत्यादि आस पास के क्षेत्र, फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, गुलाब साहब की दर्गा, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर इत्यादि आस पास के क्षेत्र, सेलिंग क्लब, वन विद्यालय, इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 23 मार्च को 11 के.व्ही. अस्पताल फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हाथीखाना, नवाब साहब रोड, नाई की बगीया, अस्पताल चौराहा इत्यादि आसपास के क्षेत्र संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।