SHIVPURI NEWS - माताटीला में 7 लोगो की जल समाधि, 3 डेडबॉडी रिकवर, ओवरलोड थी नाव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा की खनियाधाना तहसील में बीते रोज बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी भी 7 लोग लापता है। माताटीला बांध के जलभराव क्षेत्र में एक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर पर रंग चढाने के लिए रजावन गांव के 15 लोग एक नाव पर सवार होकर जा रहे थे,तभी रास्ते में अचानक नाव का पिछला हिस्सा डूबने लगा और उसमें बैठे सभी 15 श्रद्धालु डूब गए। इसमें 8 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया वही 4 बच्चे और 3 महिलाएं लापता थी,आज सुबह  एसडीआरएफ की टीम ने 1 महिला और 02 बच्चे की डेडबॉडी को रिकवर कर लिया है।  

नाव आवरलोड थी इस कारण डूबी

इस घटना का प्रथम कारण बताया जा रहा है कि नाव में 10 लोगो की बैठने की क्षमता थी लेकिन इसमें 15 लोगो को सवार कर लिया और नाव इन 15 लोगो का वजन सहन नही कर सकी,पानी में कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद नाव का पिछला हिस्सा डूबने लगा और देखते ही देखते नाव पानी में डूब गई,इसमे से 8 लोगो का तत्काल रेस्क्यू कर लिया गया था वही 7 लोगो डूब गए थे। आज सुबह   एसडीआरएफ की टीम ने शारदा पत्नी इमरत लोधी उम्र 55 साल और शिवा पुत्र भूरा लोधी उम्र 08 साल और कान्हा पुत्र कप्तान लोधी उम्र 07 साल  की डेड बॉडी को रिकवर कर लिया है।

रजावन गांव के लोधी समाज के थे सभी लोग

रजावन गांव के 15 लोग होली के लिए बांध के टापू स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर जा रहे थे। नाव 550 मीटर दूर पहुंची थी कि डूब गई। प्रशासन भी मौके पर है। एसडीईआरएफ की टीम भी रवाना हुई, लेकिन रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गांव के अन्य लोग पहुंच गए और नाव से डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू की थी

SDRF के 15 जवान कर रहे सर्चिंग

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

2-2 लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा- नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह लोग है लापता
  1. कुमकुम पुत्री अनूप लोधी उम्र 15 साल
  2. लीला पत्नी रामनिवास लोधी उम्र 40 साल
  3. चाइना पुत्री लल्लाराज लोधी उम्र 14 साल
  4. रामदेवी पत्नी भूरा लोधी उम्र 35 साल

इनका किया गया रेस्क्यू
  1. शिवराज पुत्र हरेराम लोधी उम्र 60 साल
  2. सवित्री पत्नी अनूप लोधी उम्र 40 साल
  3. जॉनसन पुत्र अनूप लोधी उम्र 12 साल
  4. गुलाब पत्नी जगदीश लोधी उम्र 40 साल
  5. लीला पत्नी सूरज सिंह लोधी उम्र 45 साल
  6. रामदेवी वाईफ प्राण सिंह लोधी उम्र 50 साल
  7. उषा पत्नी लाल सिंह लोधी उम्र 45 साल