शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना रामनगर गांव में रहने वाले एक तांत्रिक ने 6 माह के बच्चे पर मशान का साया बताकर उसको चलती हुई आग पर उल्टा लटका दिया था। इस घटना में 6 माह का मासूम गंभीर घायल हो गया था। मासूम को शिवपुरी से ग्वालियर से रैफर कर दिया गया था जहां उसकी आज ईलाज के दौरान मौत हो गई।
जैसा कि विदित है कि
कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले तेंदुआ गांव में रहने वाली रामवती धाकड़ कोलारस थाना सीमा के रामनगर गांव अपने मायके में आई थी। उसका 6 माह का बेटा मयंक धाकड़ की तबीयत खराब पिछले कुछ दिनो से चल रही थी बताया जा रहा था कि मयंक को उल्टी दस्त हो गए थे। उसके माँ उसे डॉक्टर के पास ना ले जाते हुए रामनगर गांव के एक तांत्रिक रामधाकड को 13 मार्च को ले गई थी।
इलाज के नाम पर मासूम को जल्दी आग पर उल्टा टांग दिया गया
बताया जा रह है कि कोलारस थाना सीमा में आने वाले रामनगर के रहने वाले तांत्रिक रामधाकड ने मयंक ने जल्दी हुई धुनी पर पैर पकडकर उल्टा टांग दिया,आग पर उल्टा टांगने के कारण मासूम का चेहरा झुलस गया। मासूम को जब जलती हुई धुनी पर उल्टा टांग दिया और जब आग की तपन से जोर जोर रो रहा था उसकी मॉ और उस तांत्रिक का कलेजा नहीं कांपा,इस घटना में मासूम का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
अस्पताल लेकर पहुंची मॉ
बताया जा रहा है इस घटना के बाद जब मासूम को आराम नहीं मिला बल्कि आग में झुलस जाने के बाद उसका रोना बंद नहीं हुआ और उसकी तबीयत अधिक खराब होने लगती तो उसकी मॉ उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची,जहां डॉक्टरों ने उसकी आंखे देखी तो उनका भी कलेजा कांप गया कि इलाज के नाम पर ऐसा भी होता है।
ग्वालियर में बच्चे की मौत
बताया जा रहा है कि आज ग्वालियर में मयंक धाकड़ ( 6 माह ) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस मामले में आरोपी बनाए गए तांत्रिक रामधाकड को कोलारस पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।