SHIVPURI NEWS - 6 मौत, 2 छात्राए फांसी पर लटकी, माता के मंदिर पर डॉक्टर मिला काल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 6 मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी मौते शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना सीमाओं में हुई है। इन मौतो में 2 नाबालिग छात्राए परिजनों को फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। वही 3 मौतें सड़क एक्सीडेंट में हुई है,बेराड थाना सीमा में एक युवक की मौत सांप के डसने के कारण हुई है।

दतिया के युवक ने दिनारा में दम तोड़ा
शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में रविवार की शाम दतिया के रहने वाले एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय संतोष रजक अपने दोस्त के साथ बाइक से छोटे भाई की ससुराल ग्राम चौसीजा जा रहे थे। वापसी के दौरान डामरौन हाईस्कूल के पास एक नीली कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिनमें से संतोष रजक गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में संतोष की मौत हो गई।

करबला पर श्रीराम कॉलोनी वाले मनीष की मौत
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा मे स्थित करबला के पास शहर की श्रीराम कॉलोनी में निवास करने वाले मनीष कुशवाह उम्र 30 साल बाइक से जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मनीष घायल अवस्था में बेहोशी की स्थिति में 3 घंटे तक पड़ा रहा।

परिजन पहले उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां से रात साढ़े ग्यारह बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

2 बाइकों की आमने सामने की टक्कर
शिवपुरी में शनिवार रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के पचीपुरा रोड पर हुई। हादसे में नदोरा निवासी संजय सैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शिवराज, कल्लो और सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय सेन अपने घर से बैराड़ की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

फिजिकल की सईसपुरा की छात्रा फंदे पर
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में रहने वाली एक 17 साल की स्टूडेंट परिजनों को फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि सइसपुरा मे रहने वाली 17 साल की खुशी अपने घर पर कमरे में मौजूद थी,परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही मौजूद थे,खुशी बहुत देर तक अपने से नही निकली तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो खुशी फांसी के फंदे पर लटकी थी।  फिजिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिनारा की रोशनी की मौत
शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे में 12वीं की छात्रा रोशनी झा ने घर में फांसी पर लटकी मिली है। 19 वर्षीय रोशनी के घर पर कोई नहीं था। शाम को जब उसकी मां घर लौटीं तो बेटी को जाली में दुपट्टे से लटका पाया। रोशनी के पिता मजदूरी पर गए थे। मां नए मकान के निर्माण स्थल पर थीं।
दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के अनुसार मौके से छात्रा का मोबाइल फोन मिला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। दोनों ही मामलों में आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

माता के मंदिर पर डॉक्टर को सांप ने डस लिया
जानकारी के अनुसार ग्राम भदेरा निवासी आरएमपी चिकित्सक राजीव उर्फ बबलू ब्यास उम्र 42 साल, रोजाना अपने घर के पास स्थित माता के मंदिर पर सुबह-शाम, सफाई व पूजा अर्चना करने के लिए जाता था। इसी क्रम में रविवार की सुबह 4:00 बजे भी वह मंदिर में झाड़ू, पोछा करने के लिए गया। जब वह मंदिर में झाड़ू-पोछा कर रहा था तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। युवक वहीं पर गिर गया, इसी दौरान वहां आसपास के लोग मंदिर पर आए, उन्होंने जब बबलू को बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने बबलू को उठाने का प्रयास किया। बबलू ने उन्हें बताया कि उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया है। बबलू को देव स्थान दूल्हा देव पर ले जाया गया, वहां देवता के पुजारी ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। हालांकि बबलू के स्वजन इसके बाद उसे ग्वालियर ले गए, ग्वालियर में भी बबलू को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।