SHIVPURI NEWS - युवक की सिर कटी लाश मिली, 5 साल पहले हुई थी सगाई टूटी, हत्या या आत्महत्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के सिटी कोतवाली की सीमा में आने वाली महल कॉलोनी में निवास करने वाले एक 25 साल के युवक की सिर कटी लाश मिली है। युवक एसबीआई बैंक में अस्थाई कर्मचारी था और मंगलवार की शाम से लापता था,लापता युवक की लाश मंगलवार के देर रात पिपरसमा ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिली है। युवक की सगाई शिवपुरी में रहने वाली युवती से हुई थी,लेकिन उसकी सगाई टूट गई थी। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती को सरकारी जॉब वाला लडका मिल गया था इस कारण उसकी सगाई तोड दी,लेकिन पांच साल तक युवक और युवती काफी करीब आ गए थे।

मृतक युवक की पहचान महल कॉलोनी के रहने वाले आकाश रजक उम्र 25 साल के रूप में हुई। आकाश एसबीआई बैंक में अस्थाई कर्मचारी था। आकाश मंगलवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना वाले दिन ही शाम को युवती के पिता और भाई ने धमकाया था और रात में आकाश की लाश मिली।पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला ट्रेन से कटने का लग रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जांच की जा रही है।

5 साल पहले तय हुई शादी टूटी

आकाश के ताऊ नारायण रजक ने बताया, पांच साल पहले आकाश की शादी शहर की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच करीबी बढ़ गई थी। लड़की हमारे घर भी आती-जाती थी। कुछ समय पहले लड़की के परिवार को एक सरकारी नौकरी वाला लड़का मिल गया। इसके बाद उन्होंने आकाश से रिश्ता तोड़ दिया। युवती आकाश से ही शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

चार दिन पहले मिली थी धमकी

आकाश के भाई गिरिराज रजक ने बताया, 4 दिन पहले युवती के पिता और भाइयों ने आकाश को घर आकर धमकाया था। उन्होंने उसे युवती से दूर रहने के लिए कहा था। मंगलवार शाम को भी धमकाया। इसके बाद वह स्कूटी लेकर घर से निकल गया। फिर देर रात 12 बजे के आसपास उसकी सिर कटी लाश पिपरसमा ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिली।

हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी

आकाश परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले युवती के परिवार से सख्ती से पूछताछ करे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।