SHIVPURI NEWS - जिले के 54 सरकारी स्कूलों में शुरू होगें व्यवसायिक कोर्स,पढिए कोर्स की सूची

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कक्षा 12 की पढ़ाई के बाद सीधे रोजगार हासिल करना चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए पिछले सात सालों से व्यवसायिक कोर्स की शुरुआत की गई है। अब तक 48 स्कूलों में यह कोर्स शुरू किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर नए सत्र में 54 स्कूलों में लागू किया गया है। खास बात यह है कि बढ़ती हुई आबादी और शिक्षा, कौशल, और आकांक्षाओं के अनुरूप रोजगार सृजन एक महत्वपूर्ण चुनौती बन चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है।

व्यावसायिक शिक्षा के ये कोर्स होंगे शुरू

डेयरी विकास से जुड़े कोर्स, कंस्ट्रक्शन ट्रेड अंतर्गत मासन सहायक, कंस्ट्रक्शन पेंटर, असिस्टेंट डिजाइनर, फैशन, हाउसकीपिंग, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट के जॉब रोल्स भी इस बार शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में संचालित कोर्स में कक्षा 9 और 10 में डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर फील्ड टेक्नीशियन, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, रिटेल स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, फूड और बेवरेज सर्विस असिस्टेंट, माइक्रो फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट प्लंबर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक सर्विस असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट जैसे कोर्स प्रमुख हैं।

इन कोर्सों से जल्द छात्रों को रोजगार मिलेगा

हमारे यहां पूर्व में 48 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही थी अब 54 में इसकी शुरुआत होगी इससे विद्यार्थियों को जहां रोजगार पर कोर्स सीखने मिलेंगे वहीं उन्हें जल्द रोजगार भी मिलेगा।राजा बाबू आर्य, एडीपीसी