दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित बच्ची का इलाज ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने आरोपी की मां और भाई के मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इस नोटिस में भवन निर्माण की अनुमति और भवन कर जमा करने की जानकारी मांगी गई है।
प्रशासन ने आरोपी के परिवार को 5 मार्च शाम 5:30 बजे तक जवाब देने का समय दिया है। समय सीमा में जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, न्यायालय की अनुमति मिलने पर मकानों को तोड़ा जा सकता है।
घटना के बाद से आरोपी का पूरा परिवार गांव छोड़कर भाग गया है। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं। यह घटना 22 फरवरी को सामने आई थी। इसके बाद से प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।