शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ग्वालियर बाईपास पर 5 करोड़ रुपए का सरकारी कुआं बेचने का मामला सुर्खियों में,जमीन के क्रेताओ ने यह सरकारी कुआं 27 लाख रुपए में खरीदा है लेकिन आज बाजार मूल्य की बात करे तो यह सरकारी कुआं लगभग 5 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। इस मामले में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है,लेकिन जब इस मामले की परते उखडी और एसडीएम शिवपुरी ने इस मामले में 13 लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए,4 लोगों पर मामला दर्ज नहीं होने के कारण यह मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ है।
एसडीएम ने 13 मार्च को जमीन बेचने वाले, खरीदने वाले और दलाल के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए और छह दिन बाद अपना ही आदेश बदल दिया। एसडीएम ये तो मानते हैं कि नगर पालिका और खरीदारों की भूमिका संदिग्ध है, लेकिन दोनों को खुद ही कार्रवाई के दायरे से बाहर कर चुके हैं। अब गेंद पुलिस के पाले में डाल दी गई है।
दरअसल नगर पालिका ने 25 अक्टूबर 2024 को प्रतिवेदन में बताया है कि उनको आवेदक ने बताया है कि कालोनाइजर बद्री धाकड़ की पत्नी सुशीला धाकड़, नमकीन विक्रेता सतीश अग्रवाल की प्तनी मंजू अग्रवाल ने दलाल राजेश कुशवाह के साथ मिलकर फर्जी एनओसी तैयार की है। जिसका एसडीएम के आदेश में भी उल्लेख है। इसके बाद जब एसडीएम और तहसीलदार 14 मार्च को नगर पालिका के दफ्तर पहुंचे तो वहां से एनओसी की एंट्री जिस रजिस्टर में होती है वह गायब था।
इससे नगर पालिका की भूमिका भी संदेह के दायरे में थी। इसके बाद भी एसडीएम उमेश कौरव के आदेश में नगर पालिका और जमीन खरीदने वाले रसूखदार बाहर कर दिए गए। इस मामले में 9 लोगों पर एफआईआर हुई है। यह सभी सामान्य व्यक्ति हैं। सूत्रों की मानें तो कॉलोनाइजर और नमकीन विक्रेता रसूखदार हैं, इसके चलते प्रशासन ने सामान्य 9 लोगों पर मामला दर्ज कराकर पल्ला झाड़ लिया है।
खबर है कि इस मामले में कुछ सामाजिक एसडीएम ने आदेश में बाहर किए कालोनाइजर और नमकीन कारोबारी की पत्नियों के नाम कार्यकर्ता अब ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त में भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में एसडीएम की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इनका कहना है।
सरकारी जमीन बेचने के मामले में नगर पालिका और खरीदारों की भूमिका संदिग्ध है। हमने इनको कार्रवाई से बाहर नहीं किया है। अब पुलिस इस मामले में नगर पालिका और खरीदारों की भूमिका जांच करेगी। यदि इस मामले में इनकी संलिप्तता पाई जाती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- उमेश कौरव, एसडीएम ।