शिवपुरी। नगर पालिका ने शुक्रवार को मैरिज गार्डन पर बड़ी कार्रवाई की। सीएमओ ईशांक धाकड़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऋषि मैरिज गार्डन पर बकाया राशि की जांच की, जहां 4.50 लाख रुपए की राशि जमा की गई। 1 लाख रुपए मौके पर और 3.50 लाख रुपए चेक के माध्यम से जमा किए गए। वहीं, बालाजी मैरिज गार्डन को नियमों के उल्लंघन पर सील कर दिया गया।
सीएमओ की ईशांक धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने जब ऋषि मैरिज गार्डन पर पड़ताल की तो वहां बकाया राशि जमा करने को कहा गया। मौके पर ही एक लाख रुपए जमा करने के बाद 3:50 लाख रुपए की चेक राशि जमा की। वहीं युवराज पैलेस पर जगह नही अधिक मिली तो टीम नोटिस देकर चली आयी।
जबकि नेताजी मैरिज गार्डन पर अवैध रूप से टेंट लगा मिला जिसे नोटिस दिया। इसके साथ ही बालाजी मैरिज गार्डन पर जब टीम पहुंची तो वहां पर नियम विरुद्ध मैरिज गार्डन संचालन पर उसे गार्डन सील करने की कार्रवाई की। खास बात यह है कि अब तक नगर पालिका मैरिज गार्डन को सिर्फ नोटिस देकर कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती थी। लेकिन पहली बार सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है। अब शनिवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।