शिवपुरी। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में जिले में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड सम्मान समारोह के लिए किया गया है। इसमें बदरवास के 4 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। यह सम्मान समारोह प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जहां बदरवास विकासखंड के चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। भोपाल में 20 और 21 मार्च को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जिले के 7 छात्र-छात्राओं को बुधवार शाम जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी मुकेश पाठक द्वारा भोपाल के लिए रवाना किया गया।
बदरवास BRCC अंगद सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा 21 और 22 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई थी। इसके परिणामस्वरूप जिले की प्रावीण्य सूची में बदरवास के 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था, जिनमें राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड सम्मान समारोह के लिए 7 बच्चों का चयन किया गया है। इनमें चार बदरवास विकासखंड के हैं, जबकि 2 पोहरी और 1 कोलारस विकासखंड का छात्र भी शामिल है।
इससे पहले मंगलवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन जैन द्वारा जिले के 32 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया था। भोपाल रवाना होने से पूर्व जिले के 7 छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ और डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने उज्जवल भविष्य की कामना की और हर्ष व्यक्त किया।
बदरवास के इन छात्र-छात्राओं का होगा भोपाल में सम्मान
जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा में बदरवास ब्लॉक शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। इस परीक्षा के परिणामस्वरूप जिन 7 बच्चों को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा, उनमें बदरवास के अवनी धाकड़ (कक्षा 4, शास. मावि धामनटूक), महक ओझा (कक्षा 5, मावि पीरोंठ), लक्ष्मी पाल (कक्षा 6, मावि देहरदा), गणेश व शासकीय मावि धामनटूक की कक्षा 8 की अनुष्का धाकड़ शामिल हैं। इस मौके पर एपीसी एकेडमिक मुकेश पाठक, वेद प्रकाश शर्मा, अग्रसेन रघुवंशी, कुलदीप ग्वाल, अरविंद कुशवाहा, अरुण शर्मा आदि भी उपस्थित थे।